Big News: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 9 जून को ले सकते हैं शपथ

Published : Jun 06, 2024, 01:14 PM ISTUpdated : Jun 06, 2024, 01:29 PM IST
PM Modi

सार

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अब  8 नहीं 9 जून को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। पीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ये बदलाव सामने आया है। 

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद अब पीएम मोदी के 'राजतिलक' की तैयारी जोरों पर चल रही है, लेकिन फिलहाल प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अब 8 नहीं 9 जून को होगा। यानी पीएम मोदी अब 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। 

तीन बार लगातार पीएम बनने वाले दूसरे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी इस बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए हों। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू लगाता तीन पर प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं। पीएम मोदी देश के दूसरे और भाजपा से पहले पीएम होंगे जिन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई है।

पढ़ें नीतीश कुमार और पीएम मोदी की चल रही चर्चा, सरकार बनाने से पहले कर सकते हैं ये डिमांड

पांच दिन बाद शपथ ग्रहण
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इस बार चुनाव परिणाम आने के 5वें दिन आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले यह कार्यक्रम 8 जून को ही होने वाला था लेकिन अब इसमें बदलाव करने की बात सामने आ रही है। वहीं 2019 में शपथ ग्रहण कार्यक्रम 7 दिन बाद हुआ था। इसके अलावा 2014 में सरकार बनने पर 10 दिन बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ था।

पीएम  मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। 21293 सीटों के साथ एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है। हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में भाजपा को सीटों में नुकसान हुआ है लेकिन एनडीए सरकार बनाने में सफल हुई है। ऐसे में अगले पांच साल एक बार फिर मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का संचालन होगा।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा