रेखा गुप्ता की शपथ के बाद PM मोदी ने NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग की गुफ़्तगू

दिल्ली में NDA Chief Ministers पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बैठक में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर।

 

Delhi Government oath: दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी सरकार का शपथ समारोह संपन्न हुआ। रेखा गुप्ता ने बतौर सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उनके कैबिनेट ने भी शपथ ली। शपथ समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। समारोह खत्म होने के बाद नई दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मौजूद मुख्यमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है।

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री

रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूद रहे।

Latest Videos

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में अपने शपथ ग्रहण को महिलाओं के लिए नया अध्याय बताया। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया और कहा: अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं तो यह सभी महिलाओं के लिए रास्ता खोलता है। जो भी भ्रष्ट रहा है, उसे हर पैसे का हिसाब देना होगा। हमारी पार्टी ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारी टीम के सभी 48 विधायक मिलकर काम करें।

बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी को सराहा

मीटिंग के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि जब बीजेपी सरकार बनती है, तो वह पीएम मोदी के विजन के अनुसार काम करती है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा कि दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, यह हर महिला के लिए गर्व और खुशी की बात है।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बीजेपी की दिल्ली जीत को मीठी सफलता बताया और कहा कि यह जीत मोदी जी, अमित जी और बीजेपी कैडर की निरंतर मेहनत का नतीजा है।

नई कैबिनेट के मंत्री

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें परवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा आशीष सूद (Ashish Sood), मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa), रविंदर इंद्राज सिंह (Ravinder Indraj Singh), कपिल मिश्रा (Kapil Mishra), पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने मंत्रिपद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली सरकार का शपथ: आप सांसद स्वाति मालीवाल कहां थीं? वायरल हुआ फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात