रेखा गुप्ता की शपथ के बाद PM मोदी ने NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग की गुफ़्तगू

Published : Feb 20, 2025, 04:57 PM IST
Delhi Government oath

सार

दिल्ली में NDA Chief Ministers पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बैठक में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर। 

Delhi Government oath: दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी सरकार का शपथ समारोह संपन्न हुआ। रेखा गुप्ता ने बतौर सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उनके कैबिनेट ने भी शपथ ली। शपथ समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। समारोह खत्म होने के बाद नई दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मौजूद मुख्यमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है।

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री

रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूद रहे।

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में अपने शपथ ग्रहण को महिलाओं के लिए नया अध्याय बताया। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया और कहा: अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं तो यह सभी महिलाओं के लिए रास्ता खोलता है। जो भी भ्रष्ट रहा है, उसे हर पैसे का हिसाब देना होगा। हमारी पार्टी ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारी टीम के सभी 48 विधायक मिलकर काम करें।

बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी को सराहा

मीटिंग के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि जब बीजेपी सरकार बनती है, तो वह पीएम मोदी के विजन के अनुसार काम करती है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा कि दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, यह हर महिला के लिए गर्व और खुशी की बात है।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बीजेपी की दिल्ली जीत को मीठी सफलता बताया और कहा कि यह जीत मोदी जी, अमित जी और बीजेपी कैडर की निरंतर मेहनत का नतीजा है।

नई कैबिनेट के मंत्री

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें परवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा आशीष सूद (Ashish Sood), मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa), रविंदर इंद्राज सिंह (Ravinder Indraj Singh), कपिल मिश्रा (Kapil Mishra), पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने मंत्रिपद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली सरकार का शपथ: आप सांसद स्वाति मालीवाल कहां थीं? वायरल हुआ फोटो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?