पेपर लीक जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-छात्रों का हित हमारे लिए सर्वोपरि

Published : Jun 20, 2024, 07:41 PM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 02:36 AM IST
dharmendra pradhan

सार

नीट परीक्षा पेपर लीक में मचे बवाल के बाद अब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों का हित हमारे लिए टॉप प्रॉयारिटी पर है।

NEET exam Paper leak row: नीट परीक्षा पेपर लीक में मचे बवाल के बाद अब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों का हित हमारे लिए टॉप प्रॉयारिटी पर है। पेपर लीक की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को Zero error बनाया जाएगा। एनटीए के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा पेपर लीक के संबंध में हम बिहार सरकार की ओर से लगातार संपर्क में हैं। पटना से हमें कुछ जानकारी भी आ रही है। बिहार पुलिस जल्द, डिटेल्‍ड रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगी। उन्होंने कहा कि छात्र हित से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

एनटीए भी अगर दोषी तो होगी कड़ी कार्रवाई

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वो एनटीए हो या उससे जुड़ा कोई अधिकारी, उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

हाईलेवल कमेटी में कौन कौन होगा शामिल?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र दप्रधान ने बताया कि हाईलेवल कमेटी में टेक्‍नोक्रेट्स, साइंटिस्‍ट्स, एकेडमिशियन, साइकोलॉजिस्‍ट बैकग्राउंड के लोगों को शामिल किया जाएगा। सरकार जल्द की हाईलेवल कमेटी के लिए नोटिफाई करेगी। कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए काम करेगी।

एजुकेशन मिनिस्टर की प्रेस कांफ्रेंस के पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

NEET UG परीक्षा पेपर लीक पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों युवाओं ने पेपर लीक की शिकायत की थी। अब नीट पेपर लीक घोटाले की बात सामने आ रही है। नेट-यूजीसी परीक्षा रद्द हो गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई पीएम मोदी ने एक फोन करके रुकवा दी थी। गाजा और इसरायल की लड़ाई भी एक फोन करके रुकवााई थी। लेकिन कुछ कारणों से पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते है। राहुल गांधी ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के पेरेंट संगठन आरएसएस का कब्जा है। मोदी इसलिए इस एंटी-नेशनल एक्टिविटी को होने दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Crisis: इंडिगो में कब तक ठीक होंगे हालात, सीईओ का बड़ा खुलासा
'स्टेट डिनर' में क्यों नहीं बुलाए गए राहुल गांधी-खड़गे? शशि थरूर को मिला न्योता