नीट एग्जाम (NEET exam) के पेपर लीक होने की खबर के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बड़ा बयान दिया है।
Dharmendra Pradhan on NEET scam case: नीट एग्जाम (NEET exam) के पेपर लीक होने की खबर के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पहले वो नीट एग्जाम में हुए धांधली से इनकार कर रहे थे। हालांकि, अब वो यूटर्न लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात को माना है कि नीट एग्जाम के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस जांच में जिन भी बड़े अधिकारी का नाम सामने आएगा उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी माना की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को रिजल्ट के संबंध में सुधार करने की जरूरत है।
नीट एग्जाम (NEET exam) के पेपर लीक होने की खबर के बाद से पूरे देश में स्टूडेंट विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर बच्चों से लेकर अभिभावक भी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं। इस मामले में बिहार पुलिस ने कई बड़े सबूत भी जुटाए हैं, जो नीट एग्जाम के Question पेपर लीक होने की बात कबूल रहे हैं। इस क्रम में पुलिस ने ऐसे 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्होंने एग्जाम पेपर लीक करने की बात कबूली है। इसके संबंध में पुलिस लगातार पूछताछ भी कर रही है। इसी बीच धर्मेंद प्रधान का धांधली को लेकर बात कबूलना एक बहुत बड़े स्कैम की तरफ इशारा करता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही जांच की बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि NEET के संबंध में 2 तरह की बात सामने आई है। इसमें सबसे पहली जानकारी ये है कि वैसे बच्चों को ग्रेस नंबर दिए गए हैं, जिन्हें कम समय मिला था। दूसरा कुछ सेंटर पर भी गड़बड़ी की बात सामने आई है। मैं स्टूडेंट और अभिभावकों को ये आश्वासन देता हूं कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। इस क्रम में जिस भी बड़े अधिकारी का नाम सामने आएगा उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इससे पहले बीते शनिवार (15 जून) को शिक्षा मंत्री ने कुछ छात्रों और अभिभावकों से मुलाकात की थी।