ईवीएम को लेकर एलोन मस्क के बयान पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार, कहा- हमारी वोटिंग मशीन बिना इंटरनेट-ब्लूटूथ के भी बिल्कुल सेफ

ईवीएम हैकिंग को लेकर एलोन मस्क के बयान के जवाब में पूर्व यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारतीय वोटिंग मशीन कस्टम डिजाइन और बिना इंटरनेट-ब्लूटूथ डिवाइस के बिल्कुल सुरक्षित है। 

नेशनल न्यूज। ईवीएम को लेकर चुनावों में अक्सर सवाल उठते रहते हैं। फिलहाल हम इसके राजनीतिक पक्ष की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि एलोन मस्क के एक बयान पर बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने हैकिंग की संभावनाएं जताते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देने की बात कही थी। इसके जवाब में भारत के पूर्व यूनियन मिनिस्टर ने राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की ईवीएम बिना इंटरनेट-ब्लूटूथ और वाइफाई प्रयोग के बिल्कुल सुरक्षित है।

एलोन मस्क ईवीएम को लेकर ये कहा
एलोन मस्क ने ईवीएम को लेकर कहा है कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को प्रयोग अब खत्म कर देना चाहिए। आज की तारीख में इंसानों या एआई से हैकिंग किए जाने का खतरा काफी बढ़ गया है। ईवीएम पहले जैसा सेफ नहीं है। 

Latest Videos

पढ़ें केरल के CM से राजीव चंद्रशेखर की अपील, सच्चे आस्तिक को बनाएं देवोस्वम मंत्री

राजीव चंद्रशेखर का जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्र शेखर ने एलोन मस्क को जवाब देते हुए कहा है कि उनका ये बयान कहता है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि एलोन मस्क का विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर शायद लागू हो सकता है जहां पर इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए कम्यूटर प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है। लेकिन भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से बिल्कुल अलग है। इसमें कोई इंटरनेट कनेक्टिविटी, कोई ब्लूटूथ या वाईफाई का सिस्टम भी नहीं है। यानी हैकिंग को कोई रास्ता नहीं है। 

एलोन मस्क की ली चुटकी
पूर्व मंत्री ने ईवीएम निर्माण को लेकर एलोन मस्क की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि ईवीएम को वैसे ही बनाया जा सकता है जैसा कि भारत ने बनाया है। बाद में उन्होंने चुटीले अंदाज में ये भी कहा हमें एलोन ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट