NEET UG 2024 Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- NTA की आंसर की गलत नहीं, ऑप्शन 4 सही

Published : Jul 23, 2024, 12:24 PM ISTUpdated : Jul 23, 2024, 01:21 PM IST
neet ug

सार

नीट यूजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस समय सुनवाई हो रही है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा है कि एनटीए की आंसर की फिलहाल सही है। आंसर 4 सही है जबकि 2 नंबर ऑप्शन गलत है। नीट पेपर में आज 5वीं बार सुनवाई हो रही है।

नेशनल न्यूज। नीट यूजी 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट में सीजेआई के सामने इस बार ये 5वीं बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि एनटीए की आंसर की फिलहाल सही है। आंसर 4 सही है जबकि 2 नंबर ऑप्शन गलत है। इसकी जांच भी करा ली गई है। 

विवादित सवाल के दो जवाब होने पर की थी जांच
सुप्रीम कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ ने एख विवादित सवाल के जवाब में दो सही उत्तर दिए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए थे। टीम ने आंसर की से सवाल की जांच की। चंद्रचूड ने कहा कि एनटीए की आंसर की गलत नहीं। हमने प्रश्न के आंसर-की की जांच के बाद ये निर्णय लिया है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने दो जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाकर एक सही ऑप्शन को चुना था।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम