COVID वैक्सीन के सफल शुभारंभ के लिए विदेशी नेताओं ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, यहां देखें किसने क्या कहा?

सबसे पहले भारत में कोरोना की वैक्सीन को अनुमति दिए जाने के कदम की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी तारीफ की थी।

नेशनल न्यूज. भारत में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। इस महामारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए यहां 'दुनिया का सबसे बड़ा' टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। शनिवार को केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक, डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली। इस कदम पर पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हैं। कोविड महामारी से लड़ने प्रभावकारी वैक्सीन को एक उम्मीद समझ दुनिया भर के नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानंत्री की सराहना की। 

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी। इसके बाद भारत के इस कदम की दुनिया भर में तारीफ हुई। पीएम मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को बधाई दी थी। 

Latest Videos

सबसे पहले भारत में कोरोना की वैक्सीन को अनुमति दिए जाने के कदम की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी तारीफ की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम घ्रेबेसिस ने भारत की तारीफ की। डॉक्टर घेब्रेसिस ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसके साथ हम आपको बाकी देशों के बड़े नेताओं के ट्वीट और संदेश दिखा रहे हैं। 

 

 

श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री गोटाबैया राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को # COVID19 वैक्सीन के सफल चरण पर मेरी हार्दिक बधाई और पड़ोसी देशों के साथ उनकी उदारता पर नमन।"

 

श्रीलंका के प्रधान मंत्री, श्री महिंदा राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, "इस विशाल #COVID19 टीकाकरण अभियान के साथ बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाने पर" पीएम @narendramodi और भारत सरकार को बधाई। हम इस विनाशकारी महामारी के अंत की शुरुआत होते देख रहे हैं। ”

 

 

मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने एक ट्वीट में कहा, "COVID-19 के खिलाफ भारत की आबादी का टीकाकरण करने के लिए इसके ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए PM @narendramodi और भारत सरकार को बधाई।" मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस प्रयास में सफल होंगे और हम अंततः COVID-19 के संकट का अंत देख रहे हैं। ”

 

 

 

एक ट्वीट में, भूटान के प्रधान मंत्री ने कहा, “मैं आज देशव्यापी COVID-19 टीकाकरण के ऐतिहासिक लॉन्च के लिए PM @narendramodi और भारत के लोगों को बधाई देना चाहूंगा। हमें उम्मीद है कि यह उन लोगों के दुख निवारण में सबसे असरकारी होगी जो इसके सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। "

 

 

भारत में कोरोना वायरस से अब तक एक करोड़ पांच लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport