एयर इंडिया और नेपाल के विमान टकराने से बाल-बाल बचे: काठमांडू ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ऑफिस के तीन लापरवाह कर्मचारियों को किया सस्पेंड

सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

Aircraft collision: एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के विमानों की टकराहट के मामले में नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ऑफिस के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। शुक्रवार की सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एयर इंडिया के विमान में लगभग टक्कर होने वाली थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की लापरवाही के कारण दोनों विमान हवा में बहुत नजदीक आ गए थे। विमान के वार्निंग सिस्टम ने दोनों पायलट्स को इसका अलर्ट दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया था।

सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। दोनों विमानों में लगभग टक्कर होने को थी। प्रवक्ता ने बताया कि रडार पर साफ साफ दिख रहा था कि दोनों एयरक्राफ्ट एक दूसरे से टकराने की स्थिति में हैं लेकिन नेपाल एयरलाइन्स का विमान 7000 फीट नीचे उतर गया। हालांकि, वार्निंग सिस्टम की वजह से दोनो प्लेन टकराने से बच गए। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों प्लेन बेहद नजदीक आने के बाद भी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने वार्निंग पास नहीं किया जिस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, वार्निंग सिस्टम से अलर्ट जारी हो गया जिस कारण यह हादसा होने से बच गया। 

Latest Videos

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने तीन सदस्यीय पैनल का किया गठन

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दो एयरलाइन्स के विमानों के आपस में टकराने के मामले में तीन सदस्यीय जांच पैनल का गठन किया है। सीएएएन ने घटना के समय कंट्रोल रूम के प्रभारी तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। नेपाल सिविल एविएशन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। फिलहाल, एयर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

Dis'Qualified MP राहुल गांधी: लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बदला ट्वीटर का बॉयो

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar