नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा के विवादित नक्‍शे वाली किताब पर लगाई रोक, मई में उपजा था विवाद

नेपाल की केपी ओली सरकार ने देश के विवादित नक्‍शे वाली किताब के वितरण और प्रकाशन पर रोक लगा दी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय और भू प्रबंधन मंत्रालय ने इस किताब के विषयवस्‍तु पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद नेपाली कैबिनेट ने इस किताब के वितरण और प्रकाशन पर रोक लगाई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 7:50 AM IST / Updated: Sep 22 2020, 01:27 PM IST

काठमांडू. भारत - चीन सीमा विवाद के बीच नेपाल की सरकार ने देश के विवादित नक्‍शे वाली किताब के वितरण और प्रकाशन पर रोक लगा दी है। श‍िक्षा मंत्रालय की ओर से जारी इस किताब के विषयवस्‍तु पर नेपाल के विदेश मंत्रालय और भू प्रबंधन मंत्रालय ने आपत्ति जताई थी। आपत्ति के बाद नेपाली कैबिनेट ने श‍िक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह इस किताब के वितरण पर जल्द रोक लगाए। 

सूत्रों के मुताबिक, नेपाली विदेश मंत्रालय और भू प्रबंधन मंत्रालय ने कहा था कि इस किताब में कई तथ्‍यात्‍मक गल्तियां और 'अनुचित' कंटेंट है, इसलिए किताब के प्रकाशन पर रोक लगाई गई है। इसपर नेपाल की कानून मंत्री श‍िव माया ने कहा कि 'कई गलत तथ्‍यों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर किताब का प्रकाशन हो रहा था इसलिए हमने किताब के वितरण पर रोक लगा दी ।

Latest Videos

द्विपक्षीय बातचीत को झटका पहुंचाने की थी आशंका

मालूम हो कि भारत और नेपाल के बीच मई 2020 में सीमा विवाद पैदा हो गया था। दरअसल मई में नेपाल ने अपना एक नया नक्शा जारी करते हुए भारत की जमीन को अपना हिस्सा बता दिया था । यह हिस्सा उसने उत्तराखंड के क्षेत्रों में बताया था। बातचीत के जरिए इसका समाधान होने ही वाला था कि नेपाल ने अपने देश के पाठ्यक्रमों में भी इस विवादित नक्शे को लागू कर दिया था। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत को झटका पहुंचने की आशंकाएं पैदा हो गई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!