पुरानी पेंशन के लिए किया भूख हड़ताल: एनई रेलवे कर्मचारी संघ ने कहा-किसान-मजदूर जब सड़क पर उतरा तो सत्ता का सिंहासन डोला

भूख हड़ताल के आखिरी दिन मुख्य कार्मिक अधिकारी के ऑफिस पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

NER employees Dharna for Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाल करने और नेशनल पेंशन योजना को समाप्त करने के लिए कर्मचारी संगठन मुखर हैं। रेलवे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन के लिए भूख हड़ताल कर रहे और आंदोलन की धार को तेज कर रहे। गुरुवार को भूख हड़ताल के आखिरी दिन मुख्य कार्मिक अधिकारी के ऑफिस पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संरक्षक राधेश्याम सिंह ने कहा कि इस देश में मरते हुए आंदोलन को जिंदा करने का काम एन एफ आई आर और पी आर के एस ने करके राजनीति दलों को रास्ता दिखाया है। कर्मचारियों ने देश में आंदोलन को नई धार दी है। उन्होंने कहा कि जब जब मजदूर और किसान सड़कों पर उतरा है तो सत्ता का सिंहासन डोला है।

Latest Videos

हमने सरकार के बहरे कानों को खोलने का काम किया

महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि गारंटीशुदा पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है। यह किसी सरकार का रहम और कृपा नहीं है। संगठित और असंगठित क्षेत्र का इंटक और एन एफ आई आर देश का सबसे बड़ा मजदूर आंदोलन है इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है जो हमें बढ़कर इस आंदोलन को धारदार बनाने के लिए उत्प्रेरित करती है। हमने सरकार के बहरे कानों को खोलने का काम किया है।

सामाजिक आंदोलन के चर्चित नेता संपूर्णा नन्द मल्ल ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों और किसानों के आंदोलन को दबाने में अपनी बर्बादी की इबारत लिख रही है, गुमराह करने के मुद्दे बहुत दिन तक नहीं चलतें है,बढता जनाक्रोश इनके पतन का कारण बनेगा, मैं इस आंदोलन में हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।

संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के शासन में स्टाक एक्सचेंज में रिकॉर्ड तोड बढ़ोतरी हो रही है,अडानी तमाम म्यूचुअल फंड 15 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो रही है किंतु एन पी एस में कर्मचारियों की जमा पूंजी क्यों नहीं बढ़ रही है समझ से परे है इसलिए हमें एन पी एस से एतराज है।

संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट को ने एन पी एस ने कहा कि एन पी एस अगर बहुत अच्छा है तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री ,सांसद और विधायक भी इसे आप्ट करें और पुरानी पेंशन को त्यागें। उन्होंने कहा कि एन पी एस हमारे पैसों की लूट का औजार है, हमें इसे समाप्त करने के लिए हद से गुजरना होगा।

सामाजिक कार्यकर्ता और जनसत्ता दल के नेता विनीत सिंह ने कहा कि अगर रामराज्य का मतलब सत्ता में बैठे लोगों के लिए अलग और आम आदमी के लिए अलग है तो हमें ऐसा राम राज्य नहीं स्वीकार है। जिंदा कौमें पांच साल तक इंतजार नहीं करती हैं ।

सभा को बसपा के ओमनारायण पांडे, राजद के गौतम लाल, पी आर के एस के देवेंद्र यादव, रामकृपाल शर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा में राजीव कुमार सिंह, सुदृष्टि सिंह, मनोज मिश्र, पंकज यादव, आर्यमान सहित बडी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे। सभा का संचालन संघ के सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, धन्यवाद मुख्यालय मंडल के मंत्री सतीश अवस्थी और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विश्व प्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के एम मिश्रा, मनोज मिश्र, पंकज यादव, सुनील गौड़ ,संजय कश्यप, डीके मिश्रा, वी के राय, राजीव राय, राजीव सिंह, विनीत सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, एबी पांडे, अनिल दुबे, अजय त्रिपाठी, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, सुदृष्ट सिंह, दीपक प्रजापति ,मनीष शुक्ला, हरकेश बहादुर सिंह, धीरज, चंद्रिका प्रसाद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

मेक इन इंडिया मेमोरी चिप इस साल के अंत में मिलनी हो जाएगी शुरू, दक्षिण कोरियाई कंपनी सिम्मटेक के साथ MoU साइन

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts