Chai Pe Charcha! बेंगलुरू में नीदरलैंड के पीएम ने ली मसाला चाय की चुस्की...UPI से किया पेमेंट

Published : Sep 12, 2023, 04:08 PM ISTUpdated : Sep 12, 2023, 04:37 PM IST
Netherland PM Mark Rutte

सार

जी20 शिखर सम्मेलन के बाद नीदरलैंड के पीएम ने बेंगलुरू में मसाला चाय की चुस्कियां तो ही साथ ही उन्होंने यूपीआई से पेमेंट भी किया।

Chai Pe Charcha: चाय सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में सबसे लोकप्रिय है। भारतीय मसाला चाय को भारत में ही नहीं विदेशी प्रेमी भी मिल गया है। यह नया मसाला चाय प्रेमी कोई और नहीं बल्कि नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के बाद नीदरलैंड के पीएम ने बेंगलुरू में मसाला चाय की चुस्कियां तो ही साथ ही उन्होंने यूपीआई से पेमेंट भी किया।

 

 

G20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे थे नीदरलैंड के पीएम

नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे। सोमवार को उन्होंने बेंगलुरू का दौरा किया। टेक सिटी में पहुंचने के बाद मार्क रूट ने चर्च स्ट्रीट पर शहर के लोकप्रिय चाय प्वाइंट पर पहुंचे। यहां उन्होंने मसाला चाय का लुत्फ उठाया। पीएम मार्क रूट ने मसाला चाय की चुस्कियां लेने के बाद यूपीआई से पेमेंट भी किया। पीएम ने अपना वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट भी किया है।

बेंगलुरू में पैदल चले, साइकिल चलाया

नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने बेंगलुरू की स्ट्रीट्स पर पैदल भ्रमण भी किया। चर्च स्ट्रीट पर उन्होंने साइकिल भी चलाया। साइकिलिंग के दौरान डच पीएम के साथ मेयर सत्य शंकरन भी मौजूद रहे। इसके अलावा मार्क रूट ने कई अलग-अलग चीजों का स्ट्रीट पर अनुभव लिया। इस दौरान काफी भीड़ भी उनके साथ मौजूद रही। उन्होंने भीड़ से बातचीत भी की। लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

 

ट्वीटर पर नीदरलैंड के पीएम ने पोस्ट किया कि नीदरलैंड और भारत के बीच व्यापक आर्थिक संबंध हैं। 350 से अधिक डच कंपनियां यहां कारोबार करती हैं। भारत और नीदरलैंड भी इनोवेशन के लिए समान उद्यमशीलता की भावना और क्षमता साझा करते हैं। हम कृषि और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में एक साथ काम करते हैं। अन्य तमाम अवसरों के लिए आगे की राह देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

नितिन गडकरी की चेतावनी-डीजल गाड़ियों का निर्माण कम करें नहीं तो इतना टैक्स बढ़ाएंगे कि बेचना मुश्किल हो जाएगा

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी