कनाडा के लिए रवाना हुए जस्टिन ट्रूडो, विमान में आई खराबी के चलते दो दिन ज्यादा रुकना पड़ा

Published : Sep 12, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 08:35 AM IST
Justin Trudeau Plane

सार

विमान खराब होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) नई दिल्ली में फंस गए थे। उन्हें कनाडा ले जाने के लिए बैकअप विमान आया।

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में शनिवार-रविवार को जी20 का शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) आयोजित किया गया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुए सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व नेता आए और चले गए, लेकिन एक नेता ऐसे थे जिन्हें नहीं चाहते हुए भी दो दिन अधिक भारत में रुकना पड़ा। वह हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

जस्टिन ट्रूडो रविवार को कनाडा लौटने के लिए होटल से निकले थे तभी उन्हें सूचना मिली कि टेकऑफ की तैयारी के दौरान विमान में तकनीकि खराबी का पता चला है। खराबी भी ऐसी है कि तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता। जानकारी मिलने के बाद ट्रूडो अपने होटल लौट गए। विमान में खराबी ऐसी थी कि इंजीनियर रविवार से लेकर मंगलवार सुबह तक इसे ठीक नहीं कर पाए।

बैकअप प्लेन ने भरी उड़ान

एक ओर विमान को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर कनाडा से एक बैकअप प्लेन ने उड़ान भर लिया है। यह प्लेन दिल्ली आया तो मंगलवार दोपहर को ट्रूडो उसमें सवार होकर कनाडा के लिए निकले। 

बैकअप प्लेन के साथ स्पेयर पार्ट्स भी लाए गए ताकि विमान को ठीक किया जा सके। इससे पहले ट्रूडो के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया है कि कनाडा की सेना प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 की सफलता पर अमेरिका ने की भारत की तारीफ, चीन-रूस को लेकर कही यह बात

काफी पुराना है ट्रूडो का विमान

ट्रूडो एयरबस के A310 विमान में यात्रा करते हैं। यह विमान काफी पुराना हो गया है। यह 1980 से कनाडा के प्रधानमंत्री और सरकार के टॉप अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिक पुराना होने के चलते विमान के संचालन में परेशानी आ रही है। कनाडा की सरकार अपने सरकारी परिवहन बेड़े को एयरबस 330 से बदलने की प्रक्रिया में है। इसके लिए विमानों को कस्टमाइज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारत ने पाई ऐसी कामयाबी कि चीन को भी करनी पड़ी तारीफ, जानें दिल्ली घोषणा पर कही कैसी बातें

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान