कनाडा के लिए रवाना हुए जस्टिन ट्रूडो, विमान में आई खराबी के चलते दो दिन ज्यादा रुकना पड़ा

विमान खराब होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) नई दिल्ली में फंस गए थे। उन्हें कनाडा ले जाने के लिए बैकअप विमान आया।

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में शनिवार-रविवार को जी20 का शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) आयोजित किया गया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुए सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व नेता आए और चले गए, लेकिन एक नेता ऐसे थे जिन्हें नहीं चाहते हुए भी दो दिन अधिक भारत में रुकना पड़ा। वह हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

जस्टिन ट्रूडो रविवार को कनाडा लौटने के लिए होटल से निकले थे तभी उन्हें सूचना मिली कि टेकऑफ की तैयारी के दौरान विमान में तकनीकि खराबी का पता चला है। खराबी भी ऐसी है कि तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता। जानकारी मिलने के बाद ट्रूडो अपने होटल लौट गए। विमान में खराबी ऐसी थी कि इंजीनियर रविवार से लेकर मंगलवार सुबह तक इसे ठीक नहीं कर पाए।

Latest Videos

बैकअप प्लेन ने भरी उड़ान

एक ओर विमान को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर कनाडा से एक बैकअप प्लेन ने उड़ान भर लिया है। यह प्लेन दिल्ली आया तो मंगलवार दोपहर को ट्रूडो उसमें सवार होकर कनाडा के लिए निकले। 

बैकअप प्लेन के साथ स्पेयर पार्ट्स भी लाए गए ताकि विमान को ठीक किया जा सके। इससे पहले ट्रूडो के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया है कि कनाडा की सेना प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 की सफलता पर अमेरिका ने की भारत की तारीफ, चीन-रूस को लेकर कही यह बात

काफी पुराना है ट्रूडो का विमान

ट्रूडो एयरबस के A310 विमान में यात्रा करते हैं। यह विमान काफी पुराना हो गया है। यह 1980 से कनाडा के प्रधानमंत्री और सरकार के टॉप अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिक पुराना होने के चलते विमान के संचालन में परेशानी आ रही है। कनाडा की सरकार अपने सरकारी परिवहन बेड़े को एयरबस 330 से बदलने की प्रक्रिया में है। इसके लिए विमानों को कस्टमाइज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारत ने पाई ऐसी कामयाबी कि चीन को भी करनी पड़ी तारीफ, जानें दिल्ली घोषणा पर कही कैसी बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts