न्यूज इन ब्रीफ: सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, जेल से बाहर आएंगे सिद्धू, कर्नाटक सीएम की कार किसने रोकी?

31 मार्च को कोर्ट ने किसी राजनेता को राहत दी तो किसी को तगड़ा झटका दिया। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। बड़ी खबर यह है कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

 

31 March News Brief. 31 मार्च को कोर्ट ने किसी राजनेता को राहत दी तो किसी को तगड़ा झटका दिया। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। बड़ी खबर यह है कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का शानदार आगाज हो गया है।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

Latest Videos

दिल्ली शराब नीति मामले मे फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह समझ में आता है कि दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोसिया ही मुख्य सूत्रधार हैं। इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाता है तो आगे की जांच प्रभावित हो सकती है और सूबतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने कहा कि इस समय पर उन्हें छोड़ देने का कोई कारण नहीं बनता है।

जेल से बाहर आ सकते हैं नवजोत सिद्धू

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिद्धू को लेकर अच्छी खबर यह है कि वे शायद कल जेल से रिहा हो सकते हैं। पंजाब के टॉप कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज के एक मामले में एक साल की सजा सुनाई थी और वह सजा पूरी हो चुकी है। इसलिए माना जा रहा है कि 1 अप्रैल को उन्हें पाटियाला जेल से रिहा किया जा सकता है। सिद्धू के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी यह न्यूज शेयर की गई है जिसकी पुष्टि उनके वकील एचपीएस वर्मा ने भी की है।

 

 

चुनाव आयोग ने रोकी कर्नाटक सीएम की कार

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है और चुनाव आयोग सक्रिय है। शुक्रवार को कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई जब चिक्काबल्लापुरा जिले के एक मंदिर जा रहे थे, तब उनकी कार रोक ली गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के अधिकारियों को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और कार को रवाना कर दिया गया। वहीं बोम्मई ने कहा कि उन्होंने चुनाव का ऐलान होने के बाद ही ऑफिशियल कार सरेंडर कर दी थी और निजी कार से घाटी सुब्रमण्या मंदिर जा रहे थे, तब होसाहुड्या चेकपोस्ट पर उनकी कार रोकी गई।

यह भी पढ़ें

हावड़ा में हिंसा: पथराव के बाद RAF तैनात, गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल गवर्नर से की बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025