ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी, मानसून सत्र में पेश होगा नया डाटा प्रोटेक्शन बिल, यूजर की प्राइवेसी की होगी रक्षा

सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि मानसून सत्र के दौरान संसद में नया डाटा प्रोटेक्शन बिल लाएगी। इससे ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी की भी रक्षा होगी।

नई दिल्ली। ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाने जा रही है। सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि मानसून सत्र के दौरान संसद में नया डाटा प्रोटेक्शन बिल (Data Protection Bill) लाएगी।

अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने जस्टिस केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ को बताया कि विधेयक तैयार है। संविधान पीठ में जस्टिस अजय रस्तोगी, अनिरुद्ध बोस, हृषिकेश रॉय और सी टी रविकुमार भी शामिल हैं।

Latest Videos

नए संविधान पीठ का होगा गठन
संविधान पीठ ने निर्देश दिया कि मामले को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के सामने रखा जाए ताकि एक नए पीठ का गठन किया जा सके। वर्तमान संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस जोसेफ 16 जून को रिटायर होने वाले हैं। इस मामले में अगली सुनवाई अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में होगी। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश होने वाले सीनियर वकील श्याम दीवान ने कहा कि कोर्ट को सुनवाई को विधायी प्रक्रिया से नहीं जोड़ना चाहिए। विधायी प्रक्रिया जटिल है। इसे फिर से कुछ समितियों को भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, नहीं रुकेगा RSS का मार्च, कहा- स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जरूरी

कर्मण्य सिंह सरीन और श्रेया सेठी ने लगाई है याचिका
गौरतलब है कि कर्मण्य सिंह सरीन और श्रेया सेठी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसमें कहा गया था कि यूजर द्वारा किए गए कॉल और उनके द्वारा शेयर किए गए फोटो, टेक्स्ट, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स तक पहुंच प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। यह यूजर की निजता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे PM मोदी, देंगे देश सेवा का मंत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh