Land For Jobs Case: पिता लालू यादव के चलते बढ़ती जा रही बेटे तेजस्वी की परेशानी, ED के अधिकारी पूछ रहे मुश्किल सवाल

Published : Apr 11, 2023, 02:28 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 02:51 PM IST
Tejashwi Yadav

सार

जमीन के बदले नौकरी (Land For Jobs Case) मामले में तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश हुए। पिछले महीने सीबीआई ने इस मामले में उनसे पूछताछ की थी। 

नई दिल्ली। राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन लेकर नौकरी देने (Land For Jobs Case) का मामला चल रहा है। इस मामले में उनके सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को वह ईडी (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए। ईडी के अधिकारी उनसे मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं।

आरोप है कि नौकरी देने के बदले जो जमीनें ली गईं उनमें से बहुत सी तेजस्वी यादव के नाम हैं। उस वक्त तेजस्वी नाबालिग थे। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। ईडी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

पिछले महीने CBI ने की थी पूछताछ
तेजस्वी को ईडी ने नोटिस भेजकर 11 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। इसपर तेजस्वी ने कहा था कि वह डरने वाले नहीं हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे तेजस्वी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। पिछले महीने इसी मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी।

25 मार्च को ईडी ने की थी मीसा भारती से पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सीबीआई की FIR के आधार पर PMLA (Prevention of Money Laundering Act) की आपराधिक धाराओं के तहत अलग केस दर्ज किया गया है। इसी केस के संबंध में मंगलवार को तेजस्वी का बयान दर्ज कराया गया। 25 मार्च को तेजस्वी यादव इस मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए थे और उनकी सांसद बहन मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ की थी। 

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद को साबरमती जेल से दोबारा यूपी ला रही पुलिस, माफिया ने कहा- मुझे मारना चाहते हैं, इनकी नीयत ठीक नहीं

ईडी ने लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तलाशी के बाद ईडी ने कहा था कि उसने एक करोड़ रुपए जब्त किए 600 करोड़ रुपए के अपराध का पता लगाया है।

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट अनशन स्थल पर चलने वाले हैं ये तुरुप का इक्का... इसका जवाब नहीं गहलोत के पास भी

PREV

Recommended Stories

AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी
इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?