तीसरी बार भी बनेगी मोदी सरकार-दुनिया की टॉप-3 में होगी भारत की इकॉनमी, जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Published : Jul 26, 2023, 08:18 PM ISTUpdated : Jul 27, 2023, 08:57 AM IST
pm modi itpo

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा तीसरी बार भी मोदी सरकार बनेगी।

IECC Complex Inauguration.  पीएम मोदी ने दिल्ली में आईइसीसी काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है और इसे भारत मंडपम का नाम दिया गया है। इस दौरान उन्होंने स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए। सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ड्रोन से उद्घाटन किया, यह दृश्य बहुत ही रोचक था। पीएम ने अपने भाषण के दौरान यह भी दावा किया कि देश में तीसरी बार भी मोदी सरकार आ रही है और भारत की अर्थव्यवस्था टॉप-3 में पहुंचेगी। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या हैं?

  1. दिल्ली में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में सबसे बड़ा म्यूजियम बनेगा। पीएम मोदी ने 'भारत मंडपम' में स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए हैं।
  2. पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य और नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।
  3. पीएम मोदी ने कहा कि एक अद्भुत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है और विहंगम भी है। आज का यह जो अवसर है, इसके पीछे जो कल्पना है और आज हमारी आखों के सामने उस सपने को साकार करते हुए हम देख रहे हैं।
  4. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह कविता याद आ रही है। नया प्रातः है, नई बात है, नई किरण है, ज्योति नई। नई उमंगे, नई तरंगे, नई आस है, सांस नई। उठो धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो। जन जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति नव प्राण भरो।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद रिकॉर्ड तीसरी बार भी हमारी ही सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितने भी गठबंधन बना ले लेकिन चेहरे वहीं हैं, जिन्हें जनता नकार चुकी है।
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि टॉप-3 में होगी हमारी इकॉनमी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरी बार भी हमारी ही सरकार बनेगी और यह मोदी की गारंटी है कि हमारी अर्थव्यवस्था टॉप-3 में शामिल होगी।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवसे के मौके पर उन शहीदों को भी याद किया जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी और भारत को झुकने नहीं दिया। पीएम ने कहा कि देश के दुश्मनों के दुस्साहस को हमारे वीरों ने मिट्टी में मिला दिया।
  8. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ही लोकतंत्र की जननी है। हम आजादी के 75 सालों का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह भारत मंडपम हमारे लोकतंत्र को दिया गया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद दुनिया के दिग्गज यहां आने वाले हैं।
  9. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इसका निर्माण रोकने के लिए नेगेटिव सोच वालों ने कई कोशिशें की लेकिन उनकी एक भी नहीं चली। कोर्ट के भी चक्कर काटे लेकिन भारत की जनता ने इसे पूरा किया। कर्तव्य पथ के दौरान भी कई रूकावटें आईं।
  10. कन्वेंशन सेंटर को शंख के आकार में बनाया गया है। इसे दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में गिना जाता है। यह जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर देता है। लोगों के बैठने की क्षमता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर हॉल है। इसमें एक साथ 7 हजार लोग बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IECC Complex Inauguration: पीएम मोदी ने ड्रोन से किया 'भारत मंडपम' का उद्घाटन, कहा-जल्द ही दिल्ली में होगा दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम-WATCH VIDEO

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत