सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन किया है। यहां G20 Summit का आयोजन होना है। इससे पहले पीएम मोदी ने श्रमिकों को सम्मानित किया।
IECC Complex Inauguration. G20 Summit के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान में तैयार किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन किया है। जैसे ही ड्रोन का बटन प्रधानमंत्री मोदी ने दबाया ड्रोन उपर गया और भारत मंडपम का बैनर लहराने लगा। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इससे पहले 26 जुलाई 2023 की सुबह पीएम मोदी ने कॉम्लेक्स में पूजा-अर्चना की और इसके निर्माण से जुड़ श्रमिकों को शॉल देकर सम्मानित किया।
दिल्ली में होगा दुनिया के सबसे बड़ा म्यूजियम
दिल्ली में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में सबसे बड़ा म्यूजियम बनेगा। पीएम मोदी ने 'भारत मंडपम' में स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य और नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।
पीएम मोदी ने सुनाई कविता
पीएम मोदी ने कहा कि एक अद्भुत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है और विहंगम भी है। आज का यह जो अवसर है, इसके पीछे जो कल्पना है और आज हमारी आखों के सामने उस सपने को साकार करते हुए हम देख रहे हैं। तब मुझे यह कविता याद आ रही है।
नया प्रातः है, नई बात है, नई किरण है, ज्योति नई
नई उमंगे, नई तरंगे, नई आस है, सांस नई
उठो धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो
जन जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति नव प्राण भरो।
क्या है आईटीपीओ आईइसीसी कॉम्प्लेक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITPO (India Trade Promotion Organisation) कॉम्प्लेक्स या IECC (Integrated Exhibition-cum-Convention Centre) का उद्घाटन किया। यहां सितंबर में जी20 का शिखर सम्मेलन होगा। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़े आईइसीसी को बनाने में 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गईं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। आईइसीसी कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। आईटीपीओ 123 एकड़ में फैला है। इसे प्रगति मैदान के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है।
क्या है आईइसीसी कॉम्प्लेक्स की क्षमता
कन्वेंशन सेंटर को शंख के आकार में बनाया गया है। इसे दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में गिना जाता है। यह जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर देता है। लोगों के बैठने की क्षमता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर हॉल है। इसमें एक साथ 7 हजार लोग बैठ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस में एक साथ 5500 लोग बैठ सकते हैं। आईइसीसी के एम्फीथिएटर में एक साथ 3,000 लोग बैठ सकते हैं। आईइसीसी में 5,500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सिग्नल-मुक्त रखा गया है ताकि अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
यह भी पढ़ें