सार
IIM Bengaluru के स्टूडेंट आयुष गुप्ता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। वे आईआईएम बेंगलुरू से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (MBA 2nd Year) के दूसरे वर्ष के छात्र थे।
IIM Bengaluru Dies. आईआईएम बेंगलुरू में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के दूसरे साल के स्टूडेंट आयुष गुप्ता की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयुष ने फेयरिंग कैपिटल में इंटर्नशिप भी की थी। आईआईएम बेंगलुरू ने सोशल मीडिया की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। पहले इसे ट्विटर के नाम से जाना जाता था।
आईआईएम बेंगलुरू ने शेयर की पोस्ट
आईआईएम बेंगलुरू ने लिखा- 27 साल के स्टूडेंट आयुष गुप्ता पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के दूसरे वर्ष के स्टूडेंट थे। गर्मी की छुट्टियों में उन्होंने फेयरिंग कैपिटल के साथ इंटर्नशिप भी की थी। आयुष गुप्ता की मौत का हमें बहुत ही दुख है। कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत हुई है। सोशल मीडिया पोस्ट से यह भी जानकारी मिलती है कि आयुष आईआईएम बेंगलुरू से एमबीए कर रहे थे। वे इंटर्नशिप के अलावा इंस्टीट्यूट की एल्यूमिनी के साथ भी काम कर रहे थे। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन बिट्स पिलानी से 2017 में पूरा किया था।
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट
साधारण शब्दों में कहा जाए तो कार्डियक अरेस्ट का सीधा मतलब है कि अचानक दिल काम करना बंद कर देता है। दिल से जुड़ी यह बीमारी बहुत ही खतरनाक मानी जाती है। अचानक हर्ट के काम करना बंद कर देने के कारण व्यक्ति सांस नहीं ले पाता और बेहोश हो जाता है। तुरंत मेडिकल सुविधा न मिले तो कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो जाती है। इमरजेंसी के समय तत्काल पीड़ित के मुंह में कृत्रिम सांस दी जाती है, डिफिब्रिलेटर से बिजली के झटके दिए जाते हैं। यह सब समय पर नहीं मिलता तो दम निकल जाता है। कोई व्यक्ति अचानक गिर जाए, बेहोश हो जाए, सांस न ले पाए, हांफने लगे तो यह कार्डियक अरेस्ट का ही लक्षण होता है। इससे बचाव के लिए डॉक्टर के परामर्श से उचित दवाइयां और खानपान के साथ लाइफ स्टाइल को मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें