नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा

Published : Feb 16, 2025, 01:39 PM IST
nitish kumar railway stampede

सार

New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये, घायलों को 50 हजार रुपये राहत कोष से देने का निर्देश दिया है।

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले थे। इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदनाएं प्रकट की हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।”उन्होंने लिखा, “इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

यह भी पढ़ें: Delhi Railway Station भगदड़ का असर Prayagraj में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों श्रद्धालु फंसे!

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे

इससे पहले, भारतीय रेलवे ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की थी। इसके तहत मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और स्थिति की गहन जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?