नई शिक्षा नीति- 2020 : STARS योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, वर्ल्ड बैंक ने की मदद

केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 को लेकर अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने STARS प्रोजेक्ट बनाया है।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 को लेकर अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने STARS प्रोजेक्ट बनाया है जिसका मतलब Strengthening teaching learning and result for states है।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य 'बच्चों ने शिक्षा से क्या सीखा' है। इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को 6 राज्यों में वर्ल्ड बैंक की मदद से चलाया जाएगा। STARS प्रोजेक्ट शिक्षा मंत्रालय के अतर्गत काम करेगा। इसमें 6 राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं। मंत्री के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 5,718 करोड़ रुपये है जिसमें विश्व बैंक द्वारा 500 मिलियन डॉलर की मदद की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल