समलैंगिक जोड़े ने मांगी शादी की इजाजत, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ये नागरिक अधिकारों का मामला

Published : Oct 14, 2020, 05:45 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 06:23 PM IST
समलैंगिक जोड़े ने मांगी शादी की इजाजत, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ये नागरिक अधिकारों का मामला

सार

 समलैंगिक विवाह की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा, ये कोई साधारण मामला नहीं है, यह नागरिकों के अधिकारों से जुड़ा सवाल है। इसलिए केंद्र इसे गंभीरता से ले। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी।

नई दिल्ली. समलैंगिक विवाह की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा, ये कोई साधारण मामला नहीं है, यह नागरिकों के अधिकारों से जुड़ा सवाल है। इसलिए केंद्र इसे गंभीरता से ले। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी। 

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि समलैंगिक विवाह को सरकार मान्यता दे और इसे विशेष विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह अधिनियम के प्रावधानों में इसे शामिल किया जाए। 

5 हजार साल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया
इस मामले में सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार के वकील ने कहा कि सनातन धर्म के 5 हजार साल के इतिहास में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह याचिका दो समलैंगिक जोड़े ने दायर की थी।

याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी करना चाहा, लेकिन उसे ऐसा करने से रोका गया। वहीं, दूसरे याचिकाकर्ता ने न्यूयॉर्क में शादी की, लेकिन भारतीय कॉन्सुलेट में उनकी शादी का पंजीकरण नहीं हो सका। 

पढ़ें आज की बड़ी खबरें:

रिहा होते ही महबूबा मुफ्ती ने दिखाए बगावती तेवर, कहा- 5 अगस्त का काला फैसला हर पल रूह पर वार करता है 

फडणवीस की पत्नी का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- यहां बार खोलने की छूट, लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में

महाराष्ट्रः अनलॉक 5 में भी नहीं खुलेंगे मंदिर, 31 अक्टूबर तक बद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण

लोन मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- लोगों की दिवाली आपके हाथों में है

इन दो राज्यों में बाढ़ का कहर, कहीं डूबी कार, तो कहीं छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे लोग; Photos

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग