- Home
- National News
- इन दो राज्यों में बाढ़ का कहर, कहीं डूबी कार, तो कहीं छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे लोग; Photos
इन दो राज्यों में बाढ़ का कहर, कहीं डूबी कार, तो कहीं छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे लोग; Photos
हैदराबाद. आंध्र और तेलंगाना में दो दिन से जारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई जगहों पर कई फीट तक जलभराव हो गया है। यहां तक की घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां तक डूब गईं। तेलंगाना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आंध्र में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तूफान और तेज बारिश की संभावना जताई है।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने छतों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी है।
वहीं, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। उन्होंने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें भी स्थिति से निपटने के लिए डटी हुई हैं।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
तेलंगाना सरकार ने गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आदेश पर मुख्य सचिव ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है।
घरों में पानी भरने के बाद लोगों को पलायन करना पड़ रहा है।
तेज बारिश के चलते ओसमानिया यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं।
हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।
लगातार हो रही बारिश और जलभराव से वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा।
बारिश के चलते सड़क बहने के चलते बस पलट गई।
दो दिन से जारी बारिश के चलते आंध्र और तेलंगाना में कई जगहों पर सड़क और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ इलाकों का ये हाल रहा।
लगातार हो रही बारिश के चलते हैदराबाद में मेट्रो सेवा भी ठप हो गई।
निचले इलाकों में पानी की जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। आने वाले 24 घंटे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
निचले इलाकों में पानी भरने के बाद लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाती एनडीआरएफ और एसडीआरपीएफ की टीम।
पार्किंग में खड़े वाहन भी पानी के जलस्तर बढ़ने से डूब गए।
तेज बारिश के बाद घरों की पार्किंग का भी कुछ यूं नजारा दिखा।
बारिश के अलावा तेज तूफान से भी काफी नुकसान पहुंचा है।
जलभराव के कारण मंगलवार रात लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते दिखे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.