नई संसद के उद्घाटन पर PM ने देशवासियों को दिया 25 साल में विकसित भारत बनाने का लक्ष्य, पढ़ें नरेंद्र मोदी के भाषण की खास 10 बातें

नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 साल में भारत को विकसित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा है, इसके लिए सभी को पूरे जी-जान से जुटना होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद का उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) किया। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा कक्ष में करीब 34 मिनट भाषण दिया। उन्होंने भारत का पुराने वैभव लौटने और गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की बात की। इसके साथ ही देशवासियों को आने वाले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य दिया। आगे पढ़ें पीएम के भाषण की दस खास बातें...

1- "ये सिर्फ एक भवन नहीं है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देता है।"

Latest Videos

2- "ये नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि होते हुए देखेगा।"

3- "नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है। संसद का यह नया भवन भारत के विकास से विश्व के विकास का भी आह्वान करेगा।"

4- "एक समय था जब भारत दुनिया के सबसे समृद्ध और वैभवशाली राष्ट्रों में गिना जाता था। सैकड़ों साल की गुलामी ने हमसे हमारा गौरव छीन लिया। एक ऐसा भी समय आ गया जब हम दूसरे देशों में हुए निर्माण देखकर मुग्ध होने लग गए। 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौसले से भरा हुआ है। अब गुलामी उस सोच को पीछे छोड़ रहा है।"

5- "संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने काम पूरा करना मुश्किल हो रहा था। टेक्नोलॉजी और बैठने की जगह से जुड़ी समस्याएं थी। हमें ये भी देखना होगा कि आने वाले समय में सांसदों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए समय की मांग थी कि संसद की नई इमारत का निर्माण किया जाए।"

6- "आज से 25 साल बाद भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा। हमारे पास 25 वर्ष का अमृत कालखंड है। इन 25 वर्ष में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।"

7- "लक्ष्य बड़ा है, कठिन भी है, लेकिन हर देशवासी को आज इसके लिए जी-जान से जुटना है।"

8- "हम भारतीयों का विश्वास सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। हमारी आजादी की लड़ाई ने दुनिया के बहुत सारे देशों में एक नई चेतना जागृत कर दी थी। हमारी आजादी की लड़ाई से भारत तो आजाद हुआ ही साथ ही कई देश आजादी की राह पर चल पड़े।"

9- "भारत की हर सफलता आने वाले दिनों में दुनिया के अलग-अलग भूभाग में अलग-अलग देशों की सफलता की प्रेरणा का कारण बनने वाली है।"

10- “आज भारत तेजी से गरीबी दूर करता है तो कई देशों को गरीबी से बाहर आने की प्रेरणा देता है। भारत का विकसित होने का संकल्प कई देशों को संवल देता है।”

यह भी पढ़ें- भारत की कलात्मक विविधता दिखाता है नया संसद भवन, लगी हैं 5000 कलाकृतियां, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा संसद भवन, पीएम मोदी बोले- नवीन पर्व के लिए, नवीन प्राण चाहिए, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh