नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
दिल्ली: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया। विधि-विधान के साथ में यह कार्यक्रम हुआ। सेंगोल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब भी संसद भवन की कार्यवाही शुरू होगी तो यह सेंगोल हम सभी को प्रेरणा देता रहे। भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का बड़ा आधार है। लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था ही नहीं है बल्कि यह एक विचार है, परंपरा है और संस्कार है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का यह अमृतकाल असंख्य सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का अमृतकाल है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'यह अमृतकाल का आह्वान है। मुक्त मातृभूमि को नवीन मान चाहिए। नवीन पर्व के लिए, नवीन प्राण चाहिए। मुक्त गीत हो रहा, नवीन राग चाहिए। नवीन पर्व के लिए, नवीन प्राण चाहिए।'