रेलवे ने दी नई ट्रेनों की सौगात, आज से शुरू हुईं कई नई ट्रेनें, जानिए रूट और टाइम टेबल

Published : Aug 03, 2025, 12:24 PM IST
सांकेतिक तस्वीर

सार

New Weekly Train Launched: गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों को आज रेलवे की ओर से नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है।

New Weekly Train Launched: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन भावनगर से अयोध्या कैंट तक चलेगी। भावनगर-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच लंबी दूरी की यात्रा को अब आसान और बेहतर बनाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे।

इन रूटों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 1,552 किलोमीटर की दूरी 28 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। यात्रा के दौरान यह वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे इन रूटों के यात्रियों को भी काफी फायदा होगा।

कब से शुरू होगी सेवा?

इस ट्रेन की नियमित सेवाएं 11 अगस्त 2025 से भावनगर से और 12 अगस्त 2025 से अयोध्या कैंट से शुरू की जाएंगी। ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और पार्सल/सामान वैन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में जिंदा जलाई गई नाबालिग की AIIMS में हुई मौत, सर्जरी के बाद भी नहीं बच सकी जिंदगी

तीन नई ट्रेन सेवाओं की हुई शुरुआत

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक साथ तीन नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है। इनमें रीवा से पुणे, जबलपुर से रायपुर और भावनगर से अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन नई ट्रेनों का उद्घाटन आज किया जा रहा है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अलग-अलग कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर के बीच शुरू होने वाली ट्रेनों से यात्रियों को अब लंबी दूरी की सीधी सुविधा मिलेगी, वहीं भावनगर-अयोध्या ट्रेन काफी खास मानी जा रही है।

ये सभी ट्रेनें सप्ताह में एक बार चलेंगी और इसमें आपको सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इन सेवाओं से यात्रा में लगने वाला समय कम होगा और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा