
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज तीसरा दिन है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। इस तरह अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है, ताकि कोई आतंकी भाग न सके। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में अब भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। शनिवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया था, जबकि रविवार को एक और आतंकी को मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी कर मोदी सरकार बनवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा-बुलाने पर न आते हैं न ही जवाब देते
फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके। ऑपरेशन में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की टीमें मिलकर काम कर रही हैं।