कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी हुए ढेर

Published : Aug 03, 2025, 09:20 AM IST
कुलगाम में तीसरे दिन मुठभेड़ जारी

सार

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज तीसरे दिन भी जारी है। ताजा कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। 

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज तीसरा दिन है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। इस तरह अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढ़ेर

इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है, ताकि कोई आतंकी भाग न सके। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में अब भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। शनिवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया था, जबकि रविवार को एक और आतंकी को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें: वोट चोरी कर मोदी सरकार बनवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा-बुलाने पर न आते हैं न ही जवाब देते

सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके। ऑपरेशन में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की टीमें मिलकर काम कर रही हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान