
Odisha Minor Girl Case: ओडिशा के पुरी जिले में दरिंदगी की शिकार 15 साल की बच्ची ने आखिरकार दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। आरोप है कि 19 जुलाई को जब वह अपनी सहेली से मिलकर घर लौट रही थी, तभी तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से राज्य भर में आक्रोश फैल गया है।
इस घटना में पीड़िता का शरीर 75 प्रतिशत तक जल चुका था। पहले उसे पुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह जिंदगी की ये जंग हार गई। हालांकि पीड़िता की मौत को लेकर अभी तक एम्स प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लड़की की मां ने बलंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि तीन युवकों ने उनकी बेटी का अपहरण किया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी कर मोदी सरकार बनवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा-बुलाने पर न आते हैं न ही जवाब देते
घटना सामने आते ही पूरे ओडिशा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि समय पर सुरक्षा मिलती और कार्रवाई होती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।