आज की बड़ी खबरें: यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर मुकेश से SIT ने की पूछताछ

Published : Sep 24, 2024, 10:00 AM ISTUpdated : Sep 24, 2024, 02:15 PM IST
news of the day

सार

एशियानेट न्यूज पोर्टल पर पढ़ें 24 सितंबर 2024 की देश-विदेश की प्रमुख और बड़ी खबरें। जानिए ताजा अपडेट्स सिर्फ एक क्लिक में… 

  • मलयालम एक्टर और सीपीआई (एम) विधायक एम मुकेश से SIT ने उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में पूछताछ की है। उन्हें मेडिकल जांच के लिए एर्नाकुलम जिला अस्पताल लाया गया। कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैयाके खिलाफ MUDA मामले में केस चलेगा। हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीएम को झटका देते हुए उनके खिलाफ केस चलाए जाने को मंजूरी दी।
  • कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा सिद्धारमैया की याचिका खारिज किए जाने पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं आपको फिर से बता रहा हूं कि CM को कोई झटका नहीं लगा है। यह बड़ी साजिश है। क्या मैं बेदाग नहीं निकला? हम इसका मुकाबला करेंगे।” 
  • भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए। हर भ्रष्ट नेता कहता है कि वह इस्तीफा नहीं देगा। सिद्धारमैया भ्रष्ट नेता हैं।
  • महाराष्ट्र: बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया है। सोमवार को ठाणे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हुई थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिका की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए।
  • पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा गया है। आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है।
  • उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 6.5 लाख से अधिक जाली नोट, 1 लाख रुपए से अधिक नकद, 10 देसी पिस्तौल, 30 जिंदा गोलियां और 12 इस्तेमाल की गई गोलियां बरामद की गई हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला