ग्लोबल CEOs को PM मोदी ने क्यों दिया भारत आने का न्योता, ये सबसे बड़ी वजह

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कंपनियों के CEOs को भारत में निवेश का न्योता दिया है, जिससे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में भारत की विकास क्षमता पर प्रकाश डाला।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 4:17 AM IST

नई दिल्ली: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत में आप भी भागीदार बनें, यह न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल कंपनियों के CEOs को दिया है।

रविवार को यहां अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के CEOs को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कंपनियों को भारत की इस विकास गाथा का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। मोदी ने साझेदारी, जॉइंट वेंचर और सह-उत्पादन के ज़रिए भारत के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

Latest Videos

इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में भारत में भारी बदलाव हो रहे हैं। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत को ग्लोबल हब बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

 

एनवीडिया, गूगल की प्रतिक्रिया:

बैठक के बाद एनवीडिया के CEO जेनसेन हुआंग ने कहा, ‘मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, इसकी क्षमता और भारत में इसके अवसरों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।’

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, ‘मोदी डिजिटल इंडिया के ज़रिए भारत को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनके इस प्रोत्साहन के कारण ही गूगल मेक इन इंडिया और डिज़ाइन इन इंडिया की दिशा में कदम बढ़ा पाया है। उन्होंने हमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चुनौतियों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है।’

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal