
नई दिल्ली: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत में आप भी भागीदार बनें, यह न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल कंपनियों के CEOs को दिया है।
रविवार को यहां अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के CEOs को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कंपनियों को भारत की इस विकास गाथा का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। मोदी ने साझेदारी, जॉइंट वेंचर और सह-उत्पादन के ज़रिए भारत के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में भारत में भारी बदलाव हो रहे हैं। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत को ग्लोबल हब बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
एनवीडिया, गूगल की प्रतिक्रिया:
बैठक के बाद एनवीडिया के CEO जेनसेन हुआंग ने कहा, ‘मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, इसकी क्षमता और भारत में इसके अवसरों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।’
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, ‘मोदी डिजिटल इंडिया के ज़रिए भारत को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनके इस प्रोत्साहन के कारण ही गूगल मेक इन इंडिया और डिज़ाइन इन इंडिया की दिशा में कदम बढ़ा पाया है। उन्होंने हमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चुनौतियों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है।’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.