News Roundup: पीएम मोदी के बर्थडे से लेकर खालिस्तानियों की धमकी तक, 17 सितंबर की 5 बड़ी खबरें

Published : Sep 17, 2025, 12:55 PM IST
17 September news roundup

सार

17 September News Roundup: 17 सितंबर 2025 की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुभकामनाएं, यहां पढ़ें आज की 5 बड़ी अपडेट्स।

Today 5 Big News: 17 सितंबर की बड़ी ब्रेकिंग में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर ट्रंप को पीएम मोदी की बधाई तक कई बड़ी चीजें हुई, आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी का बर्थडे सेलिब्रेशन किस तरह से हुआ। हिमाचल प्रदेश में बारिश की क्या स्थिति है। वहीं, यूपी Ro/ARO प्रीलिम्स परीक्षा कैसा रहा...

पीएम मोदी का बर्थडे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर कस्बे में हुआ था।  पीएम मोदी के बर्थडे पर तमाम जगहों पर आयोजन किए जा रहे हैं। इससे जुड़े हुए कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

और पढे़ं- PM Modi Birthday 2025: मोदी के 11 वो फैसले जिन्होंने अल्पसंख्यकों की जिंदगी बदली दी

ट्रंप ने फोन पर दी पीएम मोदी को बर्थडे की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन कॉल और बधाई के लिए आभार व्यक्त किया। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, फोन कॉल और गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।

हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश बनी आफत

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में अब तक सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की 46 घटनाएं सामने आईं, जिसके कारण 140 से अधिक भूस्खलन और 97 फ्लैश फ्लड्स की घटनाएं देखी गईं।

खालिस्तानियों ने दी भारतीय कांसुलेट पर कब्जे की धमकी

कनाडा में भारत के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों का विरोध एक बार फिर भड़क गया है। खबर है कि SFJ यानी सिख्स फॉर जस्टिस ने भारतीय कांसुलेट पर कब्जे की धमकी दे दी है। इतना ही नहीं भारतीयों को भी उस क्षेत्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। हालांकि इसे लेकर कनाडा या भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढे़ं- पटना हाईकोर्ट की सख्ती, कहा- सोशल मीडिया से तत्काल हटाओ PM मोदी का AI वाला वीडियो

यूपी Ro/ARO प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित

लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी आरओ एआरओ परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रीलिम्स परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड