Vineet 'Panchhi' के साथ हर शुक्रवार लीजिए News से Break, जानिए कहां...

Published : Apr 10, 2025, 02:58 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 03:01 PM IST
Vineet Kumar Kamal Nain Panchhi

सार

हर शुक्रवार शाम 5 बजे, AsiaNet News Hindi पर सुनें विनीत 'पंछी' की कविताएं और नज़्में। ब्रेकिंग न्यूज से थोड़ा ब्रेक, थोड़ा सुकून!

News Se Break: हर पल बदलती दुनिया में खबरें हमारे इर्द-गिर्द सांस लेती हैं। कुछ जरूरी, कुछ शोरनुमा। पर कभी-कभी इस शोर से भी थोड़ी खामोशी, थोड़ा सुकून चुराना पड़ता है। AsiaNet News Hindi और विनीत 'पंछी'(Vineet ‘Panchhi’) ला रहे हैं एक नई पेशकश। जहां ब्रेकिंग न्यूज के बीच, हम आपको देंगे एक NEWS से BREAK। एक आध कविता, एक अधूरी नज़्म...थोड़ी राहत, थोड़ा सुकून। मुलाहिजा फरमाइए…

हर शुक्रवार शाम 5 बजे NEWS से BREAK में विनीत पंछी की कविता और नज़्म सुन सकते हैं। इसके लिए सब्सक्राइब करें Asianetnews Hindi का यूट्यूब पेज।

कौन हैं विनीत कुमार कमल नैन 'पंछी'?

विनीत कुमार कमल नैन 'पंछी' का जन्म 13 अगस्त 1974 को हुआ था। वह इंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक और कवि हैं। उपनाम 'पंछी' इस्तेमाल करते हैं। विनीत कुमार Word Of Mouth Media के संस्थापक-निदेशक हैं। यह 2010-2014 तक इसके CEO थे। उन्होंने कॉर्पोरेट संगठनों के साथ सेल्स और HR वर्टिकल में भी काम किया है। बाद में नौकरी छोड़कर अपना खुद का मीडिया संगठन शुरू किया।

सोशल मीडिया पर विनीत कुमार एंटरप्रेन्योरशिप, जीवन, रिश्तों और प्रेरणा पर आधारित कविताएं पोस्ट करते हैं। वे इन्हें 'कविता-नुमा आइटम' कहते हैं। वह अपनी कविताओं में उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी का मिश्रण इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण उन्होंने भारतीय और एनआरआई आबादी में बड़ा पाठक वर्ग आकर्षित किया।

विनीत पंछी ने शेफ के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। फिर विज्ञापन, ऑपरेशन्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम किया। इसके बाद संगीत के क्षेत्र में कदम रखा और जिंगल्स इंडिया की शुरुआत की। इस समय वह जिंगल्स इंडिया के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या एडिट हुआ वंदे मातरम ही बना देश बंटवारे की वजह? अमित शाह के बयान से बवाल
महिला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: पीरियड्स की छुट्टी पर हाईकोर्ट की रोक