साल 2024 का सबसे बड़ा सवाल, कौन बनेगा प्रधानमंत्री ? लोकसभा के सर्वे में आए ये परिणाम सामने

Published : Dec 24, 2023, 08:32 PM IST
rahul modi

सार

 साल 2024 नए साल में नई उम्मीदें लेकर आने वाला है। इसके साथ ही लोक तंत्र का सबसे बड़ा पर्व यानी लोकसभा चुनाव भी 2024 में होने वाला है। ऐसे में कौन बनेगा प्रधानमंत्री ये बड़ा सवाल है जिसे लेकर चुनाव करीब आते ही सर्वे शुरू हो गए हैं। 

नई दिल्ली। लोकतंत्र का महापर्व करीब आ गया है। आने वाले साल 2024 का सबसे बड़ा सवाल एक ही है…कौन बनेगा प्रधानमंत्री? जी हां, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव को लेकर क्या रणनीति अपनानी होगी इसे लेकर भाजपा ने कमर कस ली है तो हीं कांग्रेस और तमाम दलों से मिलकर बने गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) ने भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे भी शुरू हो गए हैं। 

राहुल या मोदी कौन पीएम?
2024 में देश की बागडोर किसके हाथों में हो ये सवाल हर किसी के दिमाग में है और सबकी अपनी-अपनी राय भी है। फिलहाल जो दो नाम हमेशा से सबसे आगे रहे हैं उनमें मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं।

पढ़ें 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो और रैली करेंगे पीएम मोदी, स्वागत के लिए की जा रही तैयारी

लोक सभा सर्वे में ये परिणाम
लोकसभा सर्वे में फिलहाल नरेंद्र मोदी के पक्ष में नतीजे आते दिखाई दे रहे हैं। सर्वे में ज्यादातर मत नरेंद्र मोदी के पक्ष में पड़े हैं जबकि राहुल गांधी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। 59 फीसदी लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं तो 32 फीसदी राहुल गांधी के पक्ष में हैं। पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा को बेहतर प्रदर्शन भी इसके पीछे बड़ा कारण हो सकता है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा को बड़ी सफलता हासिल हुई है। 

भाजपा में पीएम फेस क्लीयर
लोकसभा चुनाव 2024 के सर्वे में भाजपा से प्रधानमंत्री पद को लेकर पीएम फेस फाइनल है जो कि नरेंद्र मोदी ही हैं। सर्वे में प्रधानमंत्री के रूप में फिर से लोग नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं। पीएम पद को लेकर और किसी नाम की चर्चा भी नहीं है। 

इंडिया गठबंधन में दो नामों की चर्चा
इंडिया गठबंधन में सर्वे में जो बात सामने आ रही है उसमें पीएम पद के लिए दो नाम हैं। पहले नंबर पर राहुल गांधी हैं जिन्हें 34 फीसदी लोग पीएम पद पर देखना चाहते हैं। वहीं 13 फीसदी लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली