मणिपुर घात: NIA ने 3 उग्रवादियों को दबोचा, जानिए खुले कौन से बड़े राज?

Published : Jun 08, 2025, 07:11 PM IST
Representational Image

सार

NIA arrests three Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों पर हुए हमले में शामिल तीन उग्रवादियों को NIA ने गिरफ्तार किया है। इस हमले में दो पुलिस कमांडो शहीद हुए थे। क्या गिरफ्तारियों से हमले का पूरा सच सामने आएगा?

नई दिल्ली(ANI): राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने रविवार को बताया कि एजेंसी ने 17 जनवरी, 2024 को मणिपुर के तेंगनोपाल जिले के मोरेह में सुरक्षा बलों पर हुए घातक हमले में शामिल तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पुलिस कमांडो की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।  एनआईए के बयान के अनुसार, एजेंसी ने 19 मई को असम के सिलचर से कुकी इंपी तेंगनोपाल (KIT) समूह के एक प्रमुख संचालक थांगमिनलेन मेटे को गिरफ्तार किया, और 6 जून को इंफाल से कुकी नेशनल आर्मी (KNA) के कामगिनथांग गंगटे और विलेज वॉलंटियर्स समूह के हेंटिनथांग किपगेन उर्फ ​​थांगनेओ किपगेन को गिरफ्तार किया। 
 

तीनों लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोरेह में भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) चौकी और सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाई, साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
मेटे को गुवाहाटी की NIA विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहाँ उसे 28 मई तक हिरासत में भेज दिया गया था। इस बीच, अन्य दो को आगे की कार्यवाही के लिए गुवाहाटी में NIA की विशेष अदालत में भेज दिया गया है, क्योंकि NIA मामले की जाँच जारी रखे हुए है। 
 

विज्ञप्ति में कहा गया,"राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल मणिपुर में सुरक्षा बलों पर हुए एक घातक हमले से जुड़े मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पुलिस कमांडो मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।," विज्ञप्ति में आगे लिखा, "गिरफ्तार आरोपियों में तेंगनोपाल जिले का निवासी और कुकी इंपी तेंगनोपाल (KIT) उग्रवादी समूह का सदस्य थांगमिनलेन मेटे शामिल है। उसने हमले को अंजाम देने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसे 19 मई 2025 को असम के सिलचर में पकड़ा गया था और गुवाहाटी की NIA अदालत में पेश किया गया था, जिसने उसे 28 मई तक हिरासत में भेज दिया था। अन्य आरोपी, कुकी नेशनल आर्मी (KNA) के सदस्य कामगिनथांग गंगटे और चुराचांदपुर जिले में विलेज वॉलंटियर्स समूह से जुड़े हेंटिनथांग किपगेन उर्फ ​​थांगनेओ किपगेन को 6 जून को इंफाल से गिरफ्तार किया गया था," विज्ञप्ति में आगे लिखा है। (ANI)
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला