NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा

Published : Aug 08, 2021, 10:57 AM IST
NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा

सार

31 जुलाई को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर आईडी रिकवरी और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक से जुड़े मामले में छापेमारी की थी।  

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एनआईए (NIA) फिर से बड़ी कार्रवाई कर रही है। टेरर फंडिंग (Terror funding) के मामले में एनआईए पूरे राज्य में एक साथ 45 ठिकानों पर रेड की है। एनआईए की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के 14 जिलों में 45 ठिकानों पर हो रही है। छापेमारी में एनआईए के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे। 

जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के आवासों पर हुई छापेमारी

रविवार को जमात-ए-इस्लामी नाम के प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों के आवासों पर रेड की गई। इस अलगाववादी संगठन को पाकिस्तान समर्थक होने की वजह से साल 2019 में ही केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित घोषित कर दिया था।

प्रतिबंध के बाद भी सक्रिय है संगठन

प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जमात-ए-इस्लामी की सक्रियता जारी है। प्रतिबंध के बाद भी गतिविधियां बढ़ने के बाद एनआईए ने यह छापेमारी की है। एनआईए की छापेमारी के पहले दिल्ली से एक वरिष्ठ डीआईजी और टीम श्रीनगर पहुंचे थे। 

इन जिलों में हो रही छापेमारी

श्रीनगर, बडगाम, गंदेरबल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में छापेमारी की गई। 

एक सप्ताह पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 31 जुलाई को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर आईडी रिकवरी और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक से जुड़े मामले में छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें:

यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, पाकिस्तान को नहीं बुलाया

पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित

मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व

ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें...

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?