
NIA Searches Across India.राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) ने देश के 10 राज्यों में छापेमारी करके बड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान मॉड्यूल से जुड़े 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अगल-अलग स्थानों पर छापेमारी के लिए बीएसफ और स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। एनआई के अनुसार ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े 5 मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। यह देश के पांच राज्यों में फैले हुए थे। मानव तस्करी के इस मॉड्यूल की जांच करने का मकसद भारत और बांग्लादेश के बीच घुसपैठ रोकना और मानव तस्करी को पूरी तरह से समाप्त करना है।
दर्ज किए गए थे मानव तस्करी के मामले
एनआईए ने गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरू और जयपुर में मानव तस्करी से जुड़े 4 मामले दर्ज किए थे। यह अलग-अलग प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े थे। एनआईए ने 10 राज्यों में 55 स्थानों पर छापेमारी की है। जिन राज्यों में छापेमारी हुई है, उसमें असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा, पुडुचेरी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में भी एनआईए की जांच की गई है। मानव तस्करी के तार भारत-बांग्लादेश की सीमा से जुड़े हैं, एनआईए ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
महीने भर पहले शुरू हुई थी जांच
मानव तस्करी का यह मामला इंटरनेशनल बॉर्डर से जुड़ा था जिसकी वजह से इसकी प्राथमिकता से जांच की गई है। बीते 6 अक्टूबर को एनआईए ने गुवाहाटी से जांच शुरू की और इसमें यह पता चला कि इस मॉड्यूल को देश के करीब 10 राज्यों से ऑपरेट किया जाता है। इसके सभी चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की प्लानिंग की गई। इस रैकेट के भंडाफोड़ से भारत बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
पेड़ से लटकती मिली BJP नेता की लाश, पार्टी ने कहा- TMC ने कराई राजनैतिक हत्या-मचा बवाल