पेड़ से लटकती मिली BJP नेता की लाश, पार्टी ने कहा- TMC ने कराई राजनैतिक हत्या-मचा बवाल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभदीप मिश्रा की हत्या का मामला अब बीजेपी बनाम तृणमूल बन गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता की हत्या करके लाश को पेड़ से लटकाया गया था।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 8, 2023 2:25 PM IST

BJP vs Trinamool.पश्चिम बंगाल के एक गांव में बुधवार की सुबह एक बीजेपी नेता मृत अवस्था में पाए गए। बीजेपी नेता की पहचान शुभदीप मिश्रा उर्फ दीपू के रुप में हुई है। इनका शव बांकुरा जिले के निधिरामपुर गांव में एक पेड़ से लटका हुआ पाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। कुछ स्थानीय लोगों का आरोप लगाया है कि शुभदीप मिश्रा उर्फ ​​दीपू की हत्या करके उसे पेड़ से लटका दिया गया। लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना किसी आपसी विवाद के कारण हुई है या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण भी है। इसी बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर दीपू मिश्रा की हत्या की गई और मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने क्या लगाए आरोप

Latest Videos

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के गुंडों ने शुभदीप मिश्रा की हत्या कर उनके हाथ बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया। बांकुरा जिले के शुभादीप मिश्रा भाजपा के उम्मीदवार थे, जिन्होंने सालतोरा विधानसभा क्षेत्र के गंगाजलघाटी ब्लॉक के लोटियाबोनी आंचल में निधिरामपुर से 2023 का पंचायत चुनाव भी लड़ा था। उनकी हत्या कर दी गई है क्योंकि टीएमसी के चोर और गुंडे उनकी बढ़ती लोकप्रियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ रुख को पचा नहीं पाए। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।

सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह एक हत्या है। एक वीडियो उपलब्ध है, जिसमें मैंने चेहरे को धुंधला करने के बाद एक्स पर पोस्ट किया है, उसमें साफ दिख रहा है कि उसके हाथ बंधे हुए हैं। हाथ बांधने के बाद कोई भी पेड़ से नहीं लटक सकता है। यह स्पष्ट दिख रहा है कि उसके हाथ बंधे हुए थे। हत्या करने वालों ने हाथ बांध दिया गया और फिर उसे पेड़ से लटका दिया गया। हमें लगता है कि यह एक राजनीतिक हत्या है और इसमें पुलिस की अक्षमता और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे जुड़े हुए हैं। हम परिवार की मांग से सहमत हैं और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

विवादित बयान पर अब इस चक्कर में फंसे CM नीतीश कुमार, महिला आयोग ने दिया बड़ा झटका

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन