सार

बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार विवादित बयान देकर बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। महिला आयोग के पत्र के बाद नीतीश के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

Nitish Kumar Statement. बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले पर सुनवाई 25 नवंबर को की जाएगी। महिला आयोग ने सीएम नीतीश कुमार पर कार्रवाई करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके बाद सीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी गई है। बिहार विधानसभा में विवादित बयान देने के बाद सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।

नीतीश कुमार ने आखिर क्या कहा

बिहार में जातिगत सर्वेक्षण पर बयान के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं की शिक्षा को दर्शाने के लिए अजीबो-गरीब बयान दे दिया। यौन क्रिया से जुड़े इस विवादित बयान के बाद चारों तरफ से नीतीश की फजीहत होने लगी तो बुधवार को उन्होंने माफी मांगी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं अपने बयान पर शर्म महसूस कर रहा हूं और बयान को वापस लेता हूं। लेकिन नीतीश की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। अब यह विवादित बयान का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

शिकायतकर्ता की कंप्लेन क्या है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतकर्ता ने जो कंप्लेन दी है, उसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए सीएम ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। आगे कहा गया कि कोर्ट से यह आग्रह है कि इस मामले को गंभीरता से लें और सीएम पर कार्रवाई की जाए।

पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने बताया शर्मनाक

नीतीश कुमार के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है और कहा कि विधानसभा में देश की माताओं-बहनों का अपमान किया गया और शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल हुआ। वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव और सांसद मनोज तिवारी ने बयान को शर्मनाक बताया है। वहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

यह भी पढ़ें

'वे कितना नीचे गिरेंगे' नीतीश के बयान पर PM मोदी का हमला, जानें दूसरे नेताओं ने क्या-क्या कहा?