एनआईए (NIA) ने विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है।
नई दिल्ली। विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अमेरिका, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे छह देशों में बैठकर भारत के खिलाफ काम कर रहे आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। एनआईए के अधिकारी 17 जुलाई के बाद इन देशों में जाएंगे। एनआईए द्वारा इन आतंकियों की कुंडली खंगाली जाएगी।
दरअसल, विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों द्वारा पिछले कुछ समय में भारत विरोधी काम किए जाने में तेजी आई है। कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास के कर्मियों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी दी गई है। इससे पहले कनाडा, अमेरिका और यूके में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किए गए। यूके में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया। पिछले दिनों अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया और आगजनी की। भारत के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए जा रहे हमलों की जांच एनआईए कर रही है।
खालिस्तानियों ने गैंगस्टर्स के साथ तैयार किया है आतंक का नया गठजोड़
खुफिया एजेंसियों के अनुसार खालिस्तानी आतंकियों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों में एक्टिव गैंगस्टर्स को साथ मिलाकर आतंक का नया गठजोड़ तैयार किया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा इनके लिए खालिस्तानी आतंकियों की मदद की जा रही है। आईएसआई की मदद से पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की स्मगलिंग पंजाब में कराई जा रही है। इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकियों और गैगस्टर्स द्वारा किया जा रहा है। गैंगस्टरों और खालिस्तानी समूहों की सांठगांठ विदेशों तक फैल रही है। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में गैंगस्टरों और खालिस्तानी समूहों के बीच सांठगांठ ने खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है।
अजीत डोभाल ने ब्रिटिश NSA से खालिस्तान समर्थकों पर की बात
शुक्रवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और ब्रिटेन के NSA टिम बैरो के बीच दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान अजीत डोभाल ने टिम बैरो के सामने ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को खालिस्तान समर्थकों से मिली धमकी का मुद्दा उठाया। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया।