
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस के केस में लगातार इजाफा हो रहा है। एक और केस मिलने के बाद राज्य में यह संख्या चार हो चुकी है जबकि दो लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है। केरल बार्डर से जुड़े कर्नाटक के जिलों में भी सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में छह मामले सामने आ चुके हैं जिसमें दो की मौत हो चुकी है। उधर, संक्रमित मिले लोगों के गांवों को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया गया है।
कांटैक्ट ट्रेसिंग में तेजी
निपाह वायरस से मरने वाले दो लोगों के संपर्क में आए 15 लोगों को हाईरिस्क लिस्ट में रखा गया है। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। संक्रमितों के कांटैक्ट में आए करीब साढ़े नौ सौ लोगों में सवा दो सौ को भी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है। इस कांटैक्ट लिस्ट में 287 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।
ग्राउंड टेस्टिंग के लिए उतरी टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजी गई टीम और राज्य की टीमें, अब ग्राउंड पर उतरकर टेस्टिंग कर सैंपल एकत्र कर रही हैं। राज्य की मदद के लिए डॉ.माला छाबड़ा के नेतृत्व में केंद्रीय टीम यहां पहुंची है। केंद्र और ICMR-NIV ने ग्राउंड टेस्टिंग के लिए एक हाई लेवल टीम को कोझिकोड भेजा है। यह टीम बायोसेफ्टी लेवल 3 (BSL-3) वाली मोबाइल यूनिट के साथ भेजी गई है।
कर्नाटक के चार जिलों में भी अलर्ट
केरल में निपाह वायरस को देखते हुए कर्नाटक के भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक सरकार ने कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर और मैसूर में अलर्ट जारी किया है। ये जिले केरल बार्डर से सटे हुए हैं।
बांग्लादेश से आए अमरूद और सुपारी में निपाह वायरस की पुष्टि
जांच में पता चला कि बांग्लादेश का ही वेरिएंट ही यहां राज्य में पहुंचा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि निपाह वायरस का यह वेरिएंट बांग्लादेशी है। यह इंसानों से इंसानों में फैलता है और इसका डेथ रेट अधिक है लेकिन यह संक्रामक कम है। पढ़िए निपाह वायरस अपडेट्स
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.