Global Leader Approval Rating: G20 के बाद वर्ल्ड के सबसे पापुलर नेता बने नरेन्द्र मोदी, 7वें पायदान पर Joe Biden

महज तीन ग्लोबल लीडर्स ही 50 प्रतिशत की रेटिंग लोकप्रियता लिस्ट में पाई है। पीएम मोदी 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।

PM Narendra Modi top the list of World Approval Rating: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा काफी दिनों से लगातार कायम है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड अप्रूवल रेटिंग में सबसे अधिक 76 प्रतिशत के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई है। मार्निंग कंसल्ट नामक संस्था के सर्वे में आंकड़े सामने आए हैं। वह लगातार टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। 

76% रेटिंग के साथ टॉप पर प्रधानमंत्री

Latest Videos

मार्निंग कंसल्ट के एक सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी ने 76 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में फिर से पहला स्थान हासिल किया है। महज तीन ग्लोबल लीडर्स ही 50 प्रतिशत की रेटिंग लोकप्रियता लिस्ट में पाई है। पीएम मोदी 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं तो स्विट्जरलैंड के अलैन बरसेट 64 प्रतिशत के साथ दूसरे तो मेक्सिको के एंड्रीज मैनुअल लोपेज ओब्राडोर 61 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, जून 2023 को आई रेटिंग में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

ये सभी नेता 50 प्रतिशत से नीचे की रेटिंग पाए

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 49 प्रतिशत, आस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज 48 प्रतिशत तो इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी 42 प्रतिशत के साथ छठें स्थान पर है। यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन को 40 प्रतिशत, स्पेन के राष्ट्राध्यक्ष पेड्रो सांचेज को 39 प्रतिशत, आयरलैंड के लिया वाराडकर को 38 प्रतिशत, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो को 37 प्रतिशत, बेल्जियम के अलेक्जेंडर डी क्रू को 34 प्रतिशत, पोलैंड के मातुज़ मोराविकी व स्वीडन के उर्फ क्रिर्स्टसन को 32 प्रतिशत रेटिंग मिली है। नार्वे के जोनस गर स्टोर, यूपी के पीएम ऋषि सुनक और आस्ट्रिया के कार्ल नेहाम्मर को 27 प्रतिशत रेटिंग मिली है। जर्मनी के ओलाफ स्कॉल्ज़ और जापान के फुमियो किशिदा को 25-25 प्रतिशत की रेटिंग मिली है। जबकि फ्रांस के इमैनुएल मैंक्रां और नीदरलैंड के मार्क रूट को 24-24 प्रतिशत की रेटिंग मिली है। चेक रिपब्लिक के पेट्र फियाला और दक्षिण कोरिया के यून-सियोक-योल को 20-20 प्रतिशत की रेटिंग मिली है।

2019 से मार्निंग कंसल्ट कर रही रेटिंग

मॉर्निंग कंसल्ट अगस्त 2019 से ग्लोबल लीडरशिप अप्रूवल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। वह तबसे लगातार अप्रूवल रेटिंग को कलेक्ट कर रहा है। सर्वे के अनुसार 2019 से लगातार वह अपनी जगह बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने 71% से अधिक की अप्रूवल रेटिंग लगातार बनाए रखी है। 2022 से प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% से ज्यादा रही है।

यह भी पढ़ें:

इंटरनेशनल मीटिंग्स और कांफ्रेंस के लिए तैयार 'यशोभूमि' का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, खूबसूरती और सुविधाएं हैरान कर देंगी, देखें Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts