- Home
- National News
- 'यशोभूमि' की 8 इनसाइड PHOTOS: इंटरनेशनल मीटिंग्स-कांफ्रेंस की सुविधा, खूबसूरती गजब-PM मोदी करेंगे उद्घाटन
'यशोभूमि' की 8 इनसाइड PHOTOS: इंटरनेशनल मीटिंग्स-कांफ्रेंस की सुविधा, खूबसूरती गजब-PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Yashobhoomi at Dwarka: दिल्ली के द्वारका सेक्टर में भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर में बने 'यशोभूमि' का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री, कन्वेंशन सेंटर के साथ ही एक नई मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

द्वारका में, इंटरनेशनल लेवल की मीटिंग्स, कांफ्रेंस, एग्जीबिशन्स के लिए इंटरनेशनल मानकों और इंफ्रास्ट्रक्चर वाले,'यशोभूमि' नामक भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के फेज 1 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक होगी।
यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स शामिल है।
इनकी क्षमता 11 हजार प्रतिनिधियों की है। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फेसेड है।
प्रधानमंत्री द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
मुख्य ऑडिटोरियम, कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल है जिसमें 6 हजार प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। ऑडिटोरियम, सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटेड मीटिंग सिस्टम्स से लैस है। ऑडिटोरियम का फर्श लकड़ी का है।
ग्रैंड बॉलरूम, अद्वितीय पंखुड़ी वाली छत से सुसज्जित है जहां 2,500 मेहमानों की व्यवस्था हो सकती है। इसमें एक विस्तारित ओपन एरिया भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।
आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग हॉल्स में विभिन्न लेवल के मीटिंग्स को आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रदर्शनी हॉलों को एक भव्य फोएर एरिया से जोड़ा गया है, जिसे स्पेशल डिजाइन करने के साथ तांबे की छत से तैयार किया गया है। इसकी वजह से विभिन्न रोशनदानों से आने वाले लाइट्स को फिल्टर कर अनोखा अनुभव कराएगा। फ़ोयर में मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, क्लोक फैसिलिटीज, विजिटर्स इंफार्मेशन सेंटर, टिकटिंग जैसे विभिन्न सहायता क्षेत्र होंगे।
यहां बनें टेराज़ो फर्श, भारतीय संस्कृति से प्रेरित हैं। इसमें पीतल की जड़ाई रंगोली पैटर्न से किया गया है। साउंड सस्पेंड करने वाले अब्सार्बेन्ट मेटल सिलेंडर्स, रोशनी वाली पैटर्न की दीवारें, खूबसूरती को बढ़ा रहे।
यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से है। 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा सकेगा।
यशोभूमि कैंपस को ग्रीन सिटीज प्लेटिनम सर्टिफिकेशन मिला हुआ है जो सीआईआई के इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से मिला हुआ है।
यशोभूमि, 100 प्रतिशत जलसंरक्षण का संदेश देने के लिए तैयार किया गया है। यहां वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगने से शत प्रतिशत पानी को रियूज किया जा सकेगा। यानी कि एक बूंद भी पानी बर्बाद नहीं होगा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे होने की वजह से वर्षा के जल का भी संरक्षण हो सकेगा। साथ ही इस पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी को समर्पित रखने के लिए रूपटॉप सोलर पैनल्स को भी लगाया गया है।
यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से कनेक्ट किया गया है। इस रेल लाइन का भी उद्घाटन पीएम मोदी 17 सितंबर को करेंगे। यह मेट्रो स्टेशन द्वारका के सेक्टर 25 में होगा।
दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की ऑपरेशनल स्पीड भी बढ़ जाएगी। यह स्पीड अब 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा हो जाएगी जिस वजह से ट्रैवेल टाइम में भी कमी आएगी। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.