निर्मला सीतारमण ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जो किया, उसके नतीजे दिखने लगे हैं

आर्थिक हालत को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने जो कुछ किया, उसके नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। देश में निवेश बढ़ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 11:37 AM IST / Updated: Dec 13 2019, 05:12 PM IST

नई दिल्ली. आर्थिक हालत को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने जो कुछ किया, उसके नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। देश में निवेश बढ़ रहा है। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियम ने भी कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बजट में निर्धारित 3.38 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय में से 66% का उपयोग किया जा चुका है।

राहुल के रेप इन इंडिया के बयान को बताया शर्मनाक

निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी का झारखंड में दिया गया रेप इन इंडिया वाला बयान बेहद शर्मनाक है। उन्हें एक महिला की अस्मिता का ख्याल रखना चाहिए।

आर्थिक विकास दर 4.5% पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तब की गई है, जब कुछ दिनों पहले ही जुलाई सितंबर 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर महज 4.5 फीसदी रह गई। यह लगभग साढ़े छह साल का सबसे निचला स्तर है। 

 

Share this article
click me!