वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की बताई ये वजह, कारण जान हैरान हो जाएंगे आप

निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि देश की वित्त मंत्री के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त फंड क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरा वेतन, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है, भारत की संचित निधि नहीं।

sourav kumar | Published : Mar 28, 2024 2:33 AM IST / Updated: Mar 28 2024, 04:03 PM IST

निर्मला सीतारमण। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला है। टिकट न मिलने या चुनाव न लड़ने के मुद्दे पर बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उतने पैसे या फंड मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, ''भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था।''

जब निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि देश की वित्त मंत्री के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त फंड क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरा वेतन, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है, भारत की संचित निधि नहीं। टिकट अस्वीकार करने से पहले उन्होंने हफ्ते-दस दिनों तक विचार किया, जिसके बाद उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया।

बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार में लेंगी भाग

सत्तारूढ़ भाजपा ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों में कई मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है। इनमें पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। हालांकि, इस बार वित्त मंत्री ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया,जो कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं। हालांकि, चुनाव लड़ने के अपनी निजी फैसले के इतर वित्त मंत्री ने कहा कि वो अन्य अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा, "मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भाग लूंगी और उम्मीदवारों के साथ जाऊंगी - जैसे कल मैं राजीव चंद्रशेखर के प्रचार के लिए जाऊंगी। मैं प्रचार अभियान में रहूंगी।"

ये भी पढ़ें: 'मोदी जी सूरज की तरह चमकेंगे,ये लोग मोमबत्तियां भी नहीं...' बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने विपक्षी पर किया करारा हमला

Read more Articles on
Share this article
click me!