IMF में कोटा बढ़ाने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाना निराशाजनक: सीतारमण

Published : Oct 20, 2019, 01:21 PM IST
IMF में कोटा बढ़ाने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाना निराशाजनक: सीतारमण

सार

आईएमएफ में भारत का कोटा 2.76 प्रतिशत और चीन का कोटा 6.41 प्रतिशत है। अमेरिका का कोटा सर्वाधिक 17.46 प्रतिशत है जिसके  कारण उसके पास मताधिकार की 16.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वाशिंगटन: भारत ने आईएमएफ की कोटा संरचना को बढ़ाने में समर्थन की कमी को लेकर निराशा जाहिर की। आईएमएफ कोटा उसके कोष का मुख्य स्रोत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कोटा की 15वीं आम समीक्षा के तहत कोटा बढ़ाने के मसले पर पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाना निराशाजनक है।’’

 


सीतारमण ने कहा, ‘‘हालांकि हम इसे तात्कालिक झटका मानते हैं। हमें उम्मीद है कि समीक्षा के अगले दौर की चर्चा में कोटा बढ़ाने के संबंध में सफलता मिल जाएगी।’’ कोटा का वितरण एक चार सूत्रीय विधि से किया जाता है। इसमें देश की जीडीपी, आर्थिक खुलापन, आर्थिक विविधता और अंतरराष्ट्रीय भंडार पर गौर किया जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

6 साल के बेटे की हत्या कर मां ने किया पुलिस को कॉल, पूरा इलाका SHOCKED
दफ्तरों में फटी जींस-स्लीवलेस पर बैन, कर्मचारियों को 'सभ्य' बनाने कर्नाटक सरकार का सर्कुलर