ममता बनर्जी का माइक हुआ था बंद? कौन सच बोल रहा सीएम, सीईओ या वित्त मंत्री?

नीति आयोग की  मीटिंग एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन गया है। मीटिंग में शामिल हुई विपक्ष की एकमात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माइक बंद किए जाने का आरोप लगाकर चल रही मीटिंग से उठकर चली गईं। हालांकि, सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 27, 2024 2:48 PM IST / Updated: Jul 27 2024, 08:48 PM IST

Mamata Banerjee Vs Modi Sarkar: नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग कौंसिल मीटिंग में ममता बनर्जी की माइक बंद करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी के आरोपों पर सफाई दी है। सुब्रमण्यम के पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आरोपों को खारिज कर दिया था। सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि मीटिंग में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग नहीं लिया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मीटिंग में अपनी बात रखी।

ममता बनर्जी के आरोपों पर क्या कहा सीईओ ने?

Latest Videos

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग में थीं और उन्होंने लंच से पहले समय दिए जाने का अनुरोध किया। सभी को 7 मिनट बोलने का समय दिया गया था। वह बोलीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केवल समय खत्म होने का इशारा किया था। उन्होंने कहा कि हमने उनकी बातों को सुना और नोट किया। मीटिंग में उन्होंने पूरा बयान दिया।

निर्मला सीतारमण बोलीं-ममता बनर्जी झूठा नैरेटिव गढ़ रहीं

पश्चिम बंगाल की सीएम के आरोपों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि माइक नहीं बंद किया गया। वह झूठ पर आधारित कहानी गढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हुईं। हम सभी ने उनकी बात सुनी। हर मुख्यमंत्री को आवंटित समय दिया गया था और यह स्क्रीन पर दिखाया गया था, जो हर टेबल के सामने मौजूद थी। उनका माइक बंद करने का आरोप पूरी तरह से झूठ है। हर मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उनका उचित समय दिया गया था। वित्त मंत्री ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता नरेंद्र मोदी ने की थी लेकिन आयोजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। जब किसी मुख्यमंत्री का आवंटित समय खत्म हो जाता था तो रक्षा मंत्री माइक्रोफोन पर टैप करते थे। यह सभी मुख्यमंत्रियों के लिए किया गया था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बनर्जी ने कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था जो सच नहीं है।

यह भी पढ़ें:

विकसित भारत हर एक भारतीय का सपना...NITI Aayog की मीटिंग में बोले पीएम मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया