नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे ने दिया ऑफर- 'बेइज्जत हो रहे हैं तो आ जाइए हमारे साथ', मिला करारा जवाब

उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा है कि अगर वे बेइज्जत हो रहे हैं तो भाजपा छोड़कर विपक्ष में आ जाएं। गडकरी ने इस ऑफर को हास्यास्पद बताया है।

 

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के करीब आते ही नेताओं के बीच नोकझोंक तेज हो गई है। महाराष्ट्र में ऐसा ही देखने को मिला है। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री को भाजपा छोड़कर विपक्षी दलों के साथ आने का ऑफर दिया। जनसभा में उद्धव ने कहा कि वे नितिन गडकरी से कहना चाहते हैं कि अगर 'बेइज्जत हो रहे हैं तो हमारे साथ आ जाएं'।

इस बयान के लिए नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव अपरिपक्व बयान दे रहे हैं। उनकी बातों पर सिर्फ हंसा जा सकता है। दरअसल, नितिन गडकरी ऐसे नेता हैं जिनका सम्मान सभी दलों के नेता करते हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे का सुझाव अपरिपक्व और हास्यास्पद है। बीजेपी में उम्मीदवारों को टिकट देने का एक सिस्टम है। लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में टिकट वितरण पर चर्चा अभी भी जारी है।"

Latest Videos

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नितिन गडकरी का नाम बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची से गायब है। भाजपा की लिस्ट में कांग्रेस से आए कृपाशंकर सिंह का नाम है। वे कभी भ्रष्टाचार को लेकर भगवा पार्टी के निशाने पर थे।

उद्धव ठाकरे ने कहा- नितिन गडकरी अपमानित हो रहे हैं तो महा विकास अघाड़ी में आ जाएं

उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने दो दिन पहले गडकरी से कहा था, मैं इसे एक बार फिर दोहरा रहा हूं। अगर आप अपमानित हो रहे हैं तो भाजपा छोड़ दीजिए और महा विकास अघाड़ी ज्वाइन कर लीजिए। हम आपकी जीत सुनिश्चित करेंगे। जब हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको मंत्री बनाएंगे। अपका ताकत वाला पद देंगे।"

उद्धव ठाकरे ने कहा था- गडकरी को ताकत दिखानी चाहिए

8 मार्च को उद्धव ठाकरे ने कहा कि नितिन गडकरी को "महाराष्ट्र की ताकत" दिखानी चाहिए। उन्हें "दिल्ली के सामने झुकने" के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी गडकरी को दिए गए ऑफर को लेकर ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह ऐसा जैसे सड़क पर खड़ा एक आदमी किसी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की पेशकश कर रहा है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अग्निपरीक्षा में हुए पास, सरकार बनाए रखने के लिए विश्वासमत किया हासिल

फडणवीस ने कहा था, "गडकरी भाजपा के प्रमुख नेता हैं। भाजपा और सहयोगी दलों के बीच सीट-शेयरिंग को लेकर हो रही बातचीत के पूरा नहीं होने के चलते पहली लिस्ट में महाराष्ट्र के उम्मीदवारों का नाम नहीं था।"  बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी सहित 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम थे।

यह भी पढ़ें- 'मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा', भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने किया ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna