Nitish Kumar Oath Ceremony: NDA में क्यों बढ़ी खींचतान? गृह मंत्रालय पर किसका दावा?

Published : Nov 20, 2025, 08:20 AM IST
Nitish Kumar Oath Ceremony

सार

Breaking Update: नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन बड़े समारोह के पीछे, NDA में मंत्रियों और स्पीकर पद को लेकर बड़ी तकरार सामने आ रही है। PM मोदी और अमित शाह की मौजूदगी इस शपथ को और राजनीतिक रूप से अहम बनाती है।

नई दिल्ली। बिहार की सियासत में आज एक बार फिर बड़ा दिन है। नितीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग है। बाहर सबकुछ शांत दिख रहा है, लेकिन अंदरखाने खींचतान और सत्ता की जंग अपने चरम पर है। गांधी मैदान, पटना में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह ( Gandhi Maidan Patna Oath Ceremony) को लेकर ज़बरदस्त तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और NDA के बड़े नेता शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, जिससे समारोह की गंभीरता और बढ़ गई है। क्या NDA में सबकुछ ठीक है या फिर पर्दे के पीछे कोई बड़ा विवाद पक रहा है?

NDA की बड़ी जीत और नेतृत्व पर एकमत समर्थन

चुनाव में NDA को शानदार जीत मिली। 243 में से 202 सीटें जीतकर गठबंधन ने फिर से सत्ता हासिल कर ली। BJP इस बार 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि JD(U) ने 85 सीटें जीतीं। LJP (RV) को 19 सीटें मिलीं और HAM व RLM ने भी गठबंधन को मज़बूत बनाया। ऐसे में बुधवार को हुई NDA विधायक दल की मीटिंग में Nitish Kumar को एकमत से गठबंधन का नेता चुना गया। मीटिंग में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जैसे बड़े नेताओं ने नीतीश के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। मांझी ने तो यहां तक कहा कि, “दुनिया में ऐसा नेता शायद ही कोई हो, जिसने 20 साल तक बिना एंटी-इनकंबेंसी के सरकार चलाई हो।” लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती…

राजभवन में इस्तीफा और नई सरकार का दावा-क्यों बढ़ी सियासी रहस्य की परत?

मीटिंग के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने राजभवन पहुँचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उसी समय नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। ये कदम खुद लोगों को हैरान कर गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जीत के तुरंत बाद ही ऐसी राजनीतिक चाल चली गई? सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि कैबिनेट में सीटों का बंटवारा और स्पीकर (Speaker) पद को लेकर तनाव इतना बढ़ गया था कि स्थिति असहज होने लगी थी। इसीलिए शपथ ग्रहण से ठीक पहले सारी चीज़ें फिर से सेट की गईं।

Home Ministry और Speaker पद पर हाई-वोल्टेज खींचतान

सबसे बड़ा विवाद गृह मंत्रालय (Home Portfolio) को लेकर है। जिसे JD(U) इसे छोड़ना नहीं चाहती और BJP इसे अपने पास रखना चाहती है, क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके अलावा स्पीकर पद को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच टकराव जारी है। पिछली बार यह पद BJP के पास था, इसलिए BJP फिर से इसे हासिल करना चाहती है। वहीं JD(U) इसे बराबरी के हक़ के तौर पर देख रही है। इस खींचतान को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अंदर की खबरें कहती हैं कि “आखिरी मिनट की रुकावटें” अभी भी बनी हुई हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर