NMCD ने मुगल काल में बने कुदसिया बाग के एक हिस्से का नाम बदला, अब महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाएगा

Published : Jan 05, 2020, 01:45 PM IST
NMCD ने मुगल काल में बने कुदसिया बाग के एक हिस्से का नाम बदला, अब महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाएगा

सार

18वीं सदी के युग के इस पार्क का नाम रानी कुदसिया के नाम पर रखा गया है। एक वक्त में यह बेहद शानदार जगह थी, जहां विशाल मस्जिद, भव्य दरवाजे और अन्य ढांचे थे।

नई दिल्ली: मुगल युग में बने कुदसिया बाग के एक हिस्से का नाम मेवाड़ के प्रसिद्ध राजा महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बाग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा है। भाजपा नीत उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले उठाया है।

18वीं सदी के युग के इस पार्क का नाम रानी कुदसिया के नाम पर रखा गया है। एक वक्त में यह बेहद शानदार जगह थी, जहां विशाल मस्जिद, भव्य दरवाजे और अन्य ढांचे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’