NMCD ने मुगल काल में बने कुदसिया बाग के एक हिस्से का नाम बदला, अब महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाएगा

18वीं सदी के युग के इस पार्क का नाम रानी कुदसिया के नाम पर रखा गया है। एक वक्त में यह बेहद शानदार जगह थी, जहां विशाल मस्जिद, भव्य दरवाजे और अन्य ढांचे थे।

नई दिल्ली: मुगल युग में बने कुदसिया बाग के एक हिस्से का नाम मेवाड़ के प्रसिद्ध राजा महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बाग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा है। भाजपा नीत उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले उठाया है।

18वीं सदी के युग के इस पार्क का नाम रानी कुदसिया के नाम पर रखा गया है। एक वक्त में यह बेहद शानदार जगह थी, जहां विशाल मस्जिद, भव्य दरवाजे और अन्य ढांचे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Mahakumbh 2025 : गंगा-यमुना के जल को कलरफुल कर रही रीवर फ्रंड लाइटिंग, देखें रात का भव्य नजारा
नागा साधुओ क अस्त्र शस्त्र महाकुम्भ 2025
गेरुआ वस्त्र और हाथ में मोबाइल-लैपटॉप, महाकु्ंभ 2025 में अनोखा है डिजिटल बाबा का अंदाज
Rahul Gandhi LIVE | संविधान सुरक्षा सम्मेलन, पटना