
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) अभी जेल में ही रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में अब 18 जून को कोर्ट अपना फैसला देगी। जैन को 13 जून को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेजा गया था। 30 मई को अरेस्ट जैन इससे पहले 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय(ED)की कस्टडी में थे।
6 जून को घर पर रेड पड़ी थी
सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। रेड के दौरान उनके ठिकानों से ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त हुआ था। ED की जांच में सामने आया है कि सत्येंद्र जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला के जरिये लेनदेन किया था। जैन को 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद अरेस्ट किया गया। जांच एजेंसी ने CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को व्हाइट किया।
कोयला घोटाले में TMC लीडर अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ
CBI ने कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस(TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर मंगलवार सुबह पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम, जिसमें एक महिला अधिकारी भी थी, सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरीश मुखर्जी रोड स्थित बनर्जी के आवास 'शांतिनिकेतन' पहुंची। यह दूसरी बार है जब मामले के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने पिछले साल फरवरी में उनसे पूछताछ की थी। उस दिन सीबीआई की टीम के पहुंचने से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक के घर पहुंची थीं। सीबीआई अधिकारी ने कहा, "हम रुजिरा बनर्जी के जवाब से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए हम उनसे फिर से पूछताछ कर रहे हैं।"
सीबीआई ने पिछले साल रुइरा नरूला बनर्जी की बहन मेनोका गंभीर, उनके पति और ससुर से भी पूछताछ के सिलसिले में पूछताछ की थी। आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की लीजहोल्ड खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया। सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिनमें से अधिकांश कई प्रभावशाली लोगों के पास गया। जांच में पता चला कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा किया गया था।
यह भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग केस: दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को अब 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: लिव इन रिलेशन में जन्मे बच्चे का भी पिता की प्रॉपर्टी पर पूरा अधिकार है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.