अच्छी खबर: किसी भी देश में बच्चों में कोरोना का गंभीर संक्रमण नहीं मिला; तीसरी लहर में ऐसा होने के सबूत नहीं

भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर और खतरनाक साबित हो सकती है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसमें बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका है। लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार ने राहत भरा दावा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 1:33 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर और खतरनाक साबित हो सकती है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसमें बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका है। लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार ने राहत भरा दावा किया है। 

दरअसल, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि भारत या दुनिया के किसी भी देश में डेटा को देखें, तो ऐसा कहीं भी नहीं दिखा कि बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण फैला हो। ना ही ऐसे कोई सबूत मिले हैं, जिनसे यह कहा जा सके कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे। 

Latest Videos

देश में लगातार घट रहे एक्टिव केस
भारत में तेजी से एक्टिव केस घट रहे हैं। अभी देश में 13 लाख एक्टिव केस हैं। 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था। लेकिन अब देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.3% हो गया है। 1 से 7 जून तक पॉजिटिविटी रेट में 6.3% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि 7 मई को देश में एक दिन में 4.14 लाख नए केस दर्ज किए गए थे। अब ये एक लाख से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 लोग ठीक हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4 मई को देश में 531 ऐसे जिले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे जिले अब 209 रह गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया